Categories:HOME > Bike > Sports Bike

Next Generation 2016 Triumph Bonneville को किया Unveil

Next Generation 2016 Triumph Bonneville को किया Unveil

ट्रिम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motorcycles) ने अपनी बाइक्स (Bikes) के एंट्री लेवल रेंज को पूरी तरह से रिवाइज्ड कर दिया है। बोनेविले रेंज (Bonneville Range) जिसमें अब तक बोनेविले (Bonneville), टी100 (T100) और थ्रक्सटन (Thruxton) एंट्री लेवल मॉडल के रूप में इनक्लूड थे, अब दो और मॉडल (Model) जुड गए हैं।
थ्रक्सटन आर (Thruxton R) बोनी रेंज में मोस्ट एक्सपेंसिव रहेगा और यह माना जा रहा है कि यह थ्रक्सटन ब्रांड (Thruxton Brand) को मॉडर्न एरा का प्रोपर व क्रेडिबल केफ रेसर बनाएगा। मीनव्हाइल स्ट्रीट ट्विन (Street Twin) ट्रिम्फ (Triumph) की स्मालेस्ट, मोस्ट अफोर्डेबल मोटरसाइकिल (Motorcycle) रहेगी और यह खास तौर से भारत जैसे डवलपिंग मार्केट के यंगर राइडर्स को ललचाएगी।

इन दो मॉडल (Model) के अलावा नई रेंज में टी120 (T120), टी 120 ब्लैक (T120 Black) थ्रक्सटन (Thruxton) इनक्लूड है। ये सभी बाइक्स (Bikes) ग्राउंड अप से पूरी तरह नई हैं। टी120 (T120) थ्रक्सटन (Thruxton) में अब एक लार्जर कैपेसिटी, मोर पॉवरफुल 1200 इनलाइन ट्विन, जबकि स्ट्रीट ट्विन (Street Twin) में करेंट 900 cc पैरेलल ट्विन का एक रिवाइज्ड वर्जन है।

ये दोनों इंजन अब लिक्विड कूल्ड व फ्यूल इंजेक्टेड हैं। 1200 cc रेंज एडिशनली राइडिंग मोड्स में भी है। इससे भी बढकर बात ये है कि एबीएस व ट्रेक्शन कंट्रोल बोनेविले रेंज (Bonneville Range) की सभी नई मोटरसाइकिल (Motorcycles) में स्टैंडर्ड है। चैसिस में भी रिवीजन किया गया है। सभी पांच नए मॉडल (Model) में नया चैसिस पहले की तुलना में लाइटर, स्टिफर व शार्पर है।

हालांकि सभी बाइक्स (Bikes) में चैसिस शेयर किया गया है, लेकिन इनमें सस्पेंशन ट्रेवल, व्हील साइज व स्विंगार्म लेंथ्स इन्हें डिफरेंट राइडिंग करेक्टर्स देते हैं। ट्रिम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motorcycles) की यह नई बोनिविले रेंज (Bonneville Range) भारत मेें अगले साल आएगी।

स्ट्रीट ट्विन (Street Twin) ऑटो एक्सपो (Auto Expo)
में अनवील (Unveil) की जाएगी और इसके बाद जल्द ही लॉन्च कर दी जाएगी। टी120 (T120) व थ्रक्सटन (Thruxton) के अगले साल तक शोरूम में आने की संभावना है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab