Suzuki की GSX-R1000 Superbike का फर्स्ट लुक जारी
Suzuki ने जर्मनी के सैशनेरिंग में होने वाली मोटो ग्रैंड प्रिक्स रेस से
कुछ दिन पहले लिमिटेड एडिशन GSX-R1000 Superbike का फर्स्ट लुक जारी
किया है। बाइक को GSX-R लाइन की 30वीं वर्षगांठ के मौके पर लाया जा
रहा है।
यह स्पेशल पेंट स्कीम के रूप में उतारी जाएगी, जो 1985 की Original Suzuki GSX-R750 से मिलती-जुलती है।
पेंट स्कीम वाली Original Bike का प्रयोग
सबसे पहले केविन श्वांट्ज ने किया था। केविन ने 1987 की सुपरबाइक नेशनल
चैंपियनशिप में वेन रैनी को कडी टक्कर दी थी और रेस के दीवानों को ये आज भी
याद है।
बाइक को टीम Suzuki के एकस्टार Suzuki राइडर्स एलेक्स एस्पारगारो व मावेरिक
विनालेस ने रीवील किया था।
इस रीविल की याद में रविवार को जर्मनी में होने
वाली मोटो जीपी रेस में एस्पारगारो व विनालेस चमडे के परिधान में नजर
आएंगे, जो मोटरसाइकिल के लिवरी जैसे होंगे। Suzuki के मुताबिक ये
मोटरसाइकिल जल्द ही पूरी दुनिया में उपलब्ध होगी। हालांकि भारत के बारे में
अभी स्थिति साफ नहीं हुई।