Categories:HOME > Bike > Sports Bike

Suzuki ने लॉन्च की बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्सबाइक

Suzuki ने लॉन्च की बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्सबाइक

नई दिल्ली। युवाओं के बढते क्रेज को ध्यान में रखते हुए बाइक निर्माता कंपनी Suzuki Motorcycle India ने अपनी बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्सबाइक को भारत में लॉन्च किया है। दिल्ली में इन बाइक्स की एक्स शोरूम कीमत 12.25 लाख रूपए और 12.70 लाख रूपए रखी गई है। GSX-S1000 एक नेकेड रोडस्टर बाइक है और GSX-S1000F फुल फेयर वर्जन है। दोनों बाइक्स में GSX-S1000 इंजन लगाया गया है। बनावट की बात करें तो इसकी चेसिस वजन में काफी हल्की है तथा 3-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम पर बनाई गई है। बाइक में मोनोब्लॉक ब्रेम्बो ब्रेक्स लगाए गए हैं, जिससे इसकी कंट्रोलिंग शानदार बनती है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को काफी आसान बनाया गया है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab