Indian Auto Expo में Launch होगी TVS Apache RTR 200
अर्लियर अपकमिंग टीवीएस अपाचे 200 (TVS Apache 200) की स्पाई इमेजेज सामने आई थीं। अब हमें पता चला है कि यह बाइक (Bike) अगले साल 5 से 9 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा में होने वाले 2016 इंडियन ऑटो एक्स्पो (2016 Indian Auto Expo) में लॉन्च (Launch) की जाएगी।
इसके अलावा ऑटो शो (Auto Show) में कंपनी (Company) के फ्लेगशिप मॉडल आरटीआर 180 (Flagship Model RTR 180) का अपडेटेड वर्जन (Updated Version) भी नजर आएगा। अगस्त में टीवीएस (TVS) ने रिपोर्ट किया था कि वह अपकमिंग छह महीनों में मोटरसाइकिल (Motorcycle) के तीन नए मॉडल्स (Models) उतारने जा रही है, जिनमें से एक नई अपाचे (Apache) शामिल है।
इंटरनेट पर अपकमिंग आरटीआर बाइक्स (RTR Bikes) की टीजर इमेज नजर आई थी, जिससे इनके न्यूमरस फीचर्स रीवील (Reveal) हो रहे हैं। दोनों बाइक (Bikes) में एक इंटीग्रेटेड रेसिंग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। मीटर में एक साइड स्टैंड इंडीकेटर व एक पार्किंग इंडीकेटर इनक्लूड है, जो एक्जिस्टिंग अपाचे मॉडल्स (Apache Models) में एबसेंट है।
इसके अतिरिक्त कंपनी (Company) ने बाइक्स (Bikes) को एक अंडर सीट मोबाइल चार्जर से भी इक्विप्ड किया है, जिनका नाम आई चार्जर है। करेंट मॉडल्स (Models) के अनलाइक नई बाइक्स (Bikes) में एक होरिजोनटली सेट रियर मोनोशॉक है, जो बैटर राइड क्वालिटी देगा। फर्दर अपग्रेड्स में एक एस्ट्रा गोल्ड स्प्रोकेट व पिरेली डुअल कंपाउंड टायर्स इनक्लूड हैं, जो इम्प्रूव्ड परफोरमेंस देंगे।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 मोटरसाइकिल (TVS Apache RTR 200 Motorcycle) ब्रेक्स को मोर रिस्पोंसिव व प्रोपर फीडबैक देने के लिए कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ एक एबीएस ऑफर करेगी। इंजन की बात करें, तो यह 200 cc बाइक (Bike) एक लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड मोटर के साथ फिटेड है जो बिग पल्सर बाइक्स (Pulsar Bikes) को नेल बाइटिंग कॉम्पीटिशन देगी।
क्लिप ऑन हैंडलबार्स, स्पलिट स्टेप अप सीट व शार्प बॉडी स्टाइलिंग कुछ और एडीशनल बेनेफिट हैं, जो इसकी वेल्यू को फर्दर एनहेंस करेंगे। अपाचे 200 (Apache 200) का प्राइस एक्स शोरूम करीब 1.5 लाख रुपए हो सकता है, जबकि रिफ्रेश्ड आरटीआर 180 (RTR 180) सेम प्राइस पर ही रिटेल होगी।