Categories:HOME > Bike > Sports Bike

11 अगस्त को भारत में लांच होगी Yamaha YZF-R3

11 अगस्त को भारत में लांच होगी Yamaha YZF-R3

भारत में 300-350cc बाइक्स की बढती मांग को देखते हुए यामाहा (Yamaha) अपनी नई बाइक यामाहा वाईजेडएऊ-आर3 (Yamaha YZF-R3) को लॉन्च करने जा रही है। R3 अगले महीने 11 अगस्त को लॉन्च की जाएगी। इस बाइक का देश में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। इससे पहले ये अफवाह उडी थी कि कंपनी भारत में R3 की जगह R25 को लॉन्च करेगी, लेकिन कंपनी ने बाज़ार में पहले से मौजूद KTM RC390, Kawasaki Ninja 300 से मुकाबला करने के लिए इस बाइक को लॉन्च करने का फैसला किया। R3 की झलक सबसे पहले नवंबर 2014 में EICMA में देखने को मिली थी। इस बाइक को R25 का पावरफुल वर्जन कहा जा सकता है।
R3 के इंजन R25 से बेहतर है। R3 में 320cc, टि्वन सिलिंडर इंजन लगाया गया है, जो 41 bhp और 29.5Nm की ताकत देता है। अगर डिजाइन की बात की जाए तो यामाहा वाईजेडएऊ-आर3 (Yamaha YZF-R3) दिखने में R25 की तरह ही है। लेकिन R3 ज्यादा स्पोर्टी नज़र आती है। दोनों ही मॉडल्स के डाइमेंशन, बॉडी पैनल और डायमंड टाइप फ्रेम एक जैसे ही हैं।

हालांकि R3 ने डिजाइन के मामले में थोडा बहुत वाईजेडएफ-आर (YZF-R) से भी मेल खाती है, खासकर डुअल हेडलैंप, 10-स्पोक अलॉय व्हील, डिजिटल-एनालॉग कंसोल और साइलेंसर। गाडी का वज़न करीब 169 किलोग्राम और ग्राउंड क्लीयरेंस 160एमएम है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab