नई Mitsubishi Pajero Sport के लिए दो साल और इंतजार
मित्सुबिशी (Mitsubishi) ने रिसेंटली इंटरनेशनल मार्केट में पजेरो स्पोर्ट (Pajero Sport) को अनवील (Unveil) कर
दिया। इस नेक्स्ट-जेन स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV) में एनटायरली नई
डिजाइन और इम्प्रूव्ड फीचर्स हैं। सूत्रों का कहना है कि कंपनी (Company) नए मॉडल (Model) को
इंडियन मार्केट में वर्ष 2017 के मध्य तक इंट्रोड्यूस करेगी।
वीकल (Vehicle) थाईलैंड
में मैन्यूफैक्चर किया जाएगा। इसे देश में CKD रूट से लाने की संभावना
है तथा तमिलनाडु स्थित हिंदुस्तान मोटर्स चेन्नई कार प्लांट (CCP) में
एसेम्बल किया जाएगा। इंटरनेशनल मार्केट में जो नई मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट
(Mitsubishi Pajero Sport) है उसमें 2.4 लीटर एमआईवीईसी टर्बो डीजल इंजन है।
यह 8 स्पीड गियरबॉक्स से
मेटेड है और पॉवर का 170-180 bhp जनरेट करता है। अभी इंडियन मार्केट
में लाई जाने वाली पजेरो (Pajero) की सभी विशेषताओं की जानकारी सामने नहीं आई हैं।
वीकल (Vehicle) में एक नया 4 डब्ल्यूडी सिस्टम होगा, जो न्यू ऑफ रोड मोड के
कॉम्बीनेशन के साथ वर्क करता है। नई पजेरो स्पोर्ट (Pajero Sport) में एक्सट्रा क्रोम,
लार्ज ग्रिल, न्यू स्टाइल्ड टेललाइट्स व स्लीक हैडलैम्प्स डिजाइन में चार
चांद लगाएंगे।
कैबिन के अंदर लैदर उपहोल्स्टरी, ब्रश्ड सिल्वर इंसर्ट्स,
फोर स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील व फ्लोविंग सेंटर कंसोल रहेंगे।
एंटरटेनमेंट के लिए वीकल (Vehicle) में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। कनवीनिएंस व
सेफ्टी के हिसाब से पजेरो (Pajero) में सात एअरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा,
इलेक्ट्रॉनिक हैंड ब्रेक, ब्लाइंड स्पॉट मोनिटरिंग, डिसेंट कंट्रोल,
ऑटोनोमस ब्रेकिंग तथा एक सिस्टम है जो मिसएक्सलरेशन से बचाता है।