2016 Auto Expo में तीन नई Car Unveil करेगी Audi
ऑडी (Audi) ग्रेटर नोएडा में होने वाले 2016 ऑटो एक्स्पो (2016 Auto Expo) में तीन नए प्रोडक्ट्स
(Products) अनवील (Unveil) करेगी। इनगोलस्टेट बेस्ड ऑटोमेकर (Ingolstadt-based Automaker) अगले साल सेवेरल प्रोडक्ट्स (Products) लॉन्च
करेगा और यह अपकमिंग मोटर शो (Motor Show) में अपनी फ्लैगशिप रेंज (Flagship Range) को मेजरली शोकेस (Showcase)
करेगा।
इनमें न्यू जनरेशन आर8 (New Generation R8), ऑडी ए8 एल सिक्योरिटी (Audi A8 L Security) व द ऑडी प्रोलोग
कॉन्सेप्ट कार (The Audi Prologue Concept Car) शामिल हैं। न्यू जनरेशन आर8 (New Generation R8) को भारत में लॉन्च किया जाना
ड्यू है।
ऑडी (Audi) का क्लेम है कि सैकंड जनरेशन आर8 (Second Generation R8) लाइटर, पॉवरफुल व इवन मोर
डायनेमिक है। यह अपने 50 पर्सेंट पाट्र्स आर8 एलएमएस (R8 LMS) से शेयर करती है। ऑल
व्हील ड्राइव के साथ वी10 इंजन और ऑडी वर्चुअल कॉकपिट इस स्पोर्ट्स कार (Sports Car) के
कुछ स्टैंडर्ड ऑफरिंग्स हैं।
ऑडी ए8 एल सिक्योरिटी (Audi A8 L Security) को रेजिस्टेंस क्लास
वीआर9 के लिए टेस्ट किया जा चुका है और यह एक एक्सप्लोजन के इंपेक्ट को भी अबजॉर्ब कर सकती है। पूर्व में मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) भी ऐसी ही कार एस-गार्ड (S-Guard) उतार
चुकी है। कंपनी (Company) नेकारसुल्म प्लांट व सीक्योर टॉप सीक्रेट फैक्ट्री की
पार्टनरशिप में ईच ऑर्डर को एनटायरली अपने सुपरविजन में मैन्यूफैक्चर करती
है।
ए8 एल (A8 L) एल्युमिनियम से बनी है, जो वेट को रिलेटिवली लॉ रखता है। एनटायर
चैसिस को हाई सिक्योरिटी रिक्वायरमेंट्स के हिसाब से डिजाइन किया गया है। द
ऑडी प्रोलोग कॉन्सेप्ट (The Audi Prologue Concept) के लिए ऑडी (Audi) का क्लेम है कि यह कार (Car) 2016 ऑटो एक्स्पो (2016 Auto Expo)
का वन ऑफ द हाई पॉइंट्स रहेगा।
टेक्नोलोजी व एवरीडे प्रेक्टिकलिटी ने इसे
ग्रेट कॉन्सेप्ट बनाया है और यह दिखाता है कि कंपनी (Company) क्या प्रोड्यूस कर सकती
है। ऑडी (Audi) ने इस कार (Car) को ऑटो शंघाई (Auto Shanghai) में रीवील किया था।