Categories:HOME > Car > Sports Car

भारत की टॉप 6 Off Road कारें

भारत की टॉप 6 Off Road कारें

लॉंग ड्राइव किसे पसंद नहीं, लेकिन जब ऑफ रोड ड्राइव का नाम आता है जो पसीना आ जाता है। वैसे तो देश में काफी सारी कारें है लेकिन कुछ ही हैं जो Off Road पर भी ड्राइविंग का मजा फीका नहीं होने देती। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश की टॉप 5 कारें, जो Off Road पर भी कमाल का परफोरमेंस देती हैं और ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं।
Renault Duster (AWD)
इस लिस्ट में पहला नाम है Compact SUV Renault Duster का, जिसने रातोंरात सफलता का स्वाद चखा है। Duster की सिटी और हाइवे सहित Off Road पर परफोरमेंस कमाल की है। लॉन्चिंग के बाद ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन की कमी इस एसयूवी का एक ब़डा माइनस पोइंट थी जिसे सितम्बर, 2014 में दूर किया गया और इस कॉम्पेक्ट SUV को AWD के साथ इण्डियन ऑटो मार्केट में उतारा गया और तब से इस कार ने कभी पीछे मु़डकर नहीं देखा। AWD ऑप्शन केवल 100पीएस में ही उपलब्ध है जिसमें 1.5 लीटर का डीसीआई डीजल इंजन लगा है। Duster AWD में 3 ड्राइविंग मोड 2WDऑटो और 4WD  दिए गए हैं जिन्हें अपनी पसंद के अनुसार चुना जा सकता है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab