Categories:HOME > Car > Sports Car

नए और मजबूत इंजन के साथ लांच होगी Ford Ecosport

नए और मजबूत इंजन के साथ लांच होगी Ford Ecosport

नई दिल्ली। फोर्ड (Ford) अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार ईकोस्पोर्ट (Ecosport) की लॉन्चिंग के लिए तैयार है। उम्मीद है कि अगस्त में फिगो एस्पायर (Figo Aspire) के बाद इसे पेश भी लॉन्च किया जा सकता है। नई ईकोस्पोर्ट (Ecosport) के इंजन में थोडा बदलाव भी किया गया है। अब भी इसमें 1.5-लीटर Diesel Engine ही लगा है, लेकिन उसे Re-Tune किया गया है। ट्यूनिंग के बाद ये इंजन मौजूदा इंजन के मुकाबले 9bhp ज्यादा ताकत देगा।
फोर्ड (Ford) ने इस रि-ट्यून किए हुए इंजन को ही फिगो एस्पायर (Figo Aspire) में भी उपयोग किया है। ईकोस्पोर्ट (Ecosport) के यूरोयिन मॉडल में कार के पिछले हिस्से में लगे स्पेयर व्हील (Spare Wheel) को हटा दिया गया है, लेकिन भारतीय मॉडल में इसे नहीं बदला गया है। भारत में यह अब भी स्पेयर व्हील (Spare Wheel) के साथ ही मिलेगी।

नई ईकोस्पोर्ट (Ecosport) में सिंक्रनाइज सिस्टम (Synchronized System), 4-इंच कलर डिस्प्ले, लेदर सीट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई नए फीचर शामिल किए गए हैं। साथ ही एक विंटर पैक भी दिया गया है जिसमें हीटेड मिरर, हीटेड विंड स्क्रीन, हीटेड फ्रंट सीट्स और रियर वेंटिलेशन शामिल है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab