भारत में लांच हुई Creta, कीमत 8.59 से 14.1 lakh
नई दिल्ली। ह्युंडे
(Hyundai) की मच अवेटेड कॉम्पैक्ट SUV क्रेटा (Creta) के लिए इंतजार खत्म
हो गया है। ह्युंडे (Hyundai) की क्रेटा (Creta) आज लांच हो गई है। इस
एसयूवी (SUV) के लिए लोगों के बीच खासा क्रेज है और हाल ही में कंपनी
द्वारा जारी आंकडों के अनुसार महज 10 दिन में 10 हजार क्रेटा (Creta) बुक
हो चुकी थी।
फीचर्स :
- क्रेटा (Creta) तीन इंजन ऑप्शन में है। 1.4
लीटर वाले CRDI डीजल इंजन से यह 5 Speed Manual Gear Box के साथ जहां 89bhp
की ताकत देगी वहीं 220 Nm का टॉर्क पैदा करेगी।
- 1.6-लीटर वाले CRDI
डीजल इंजन के साथ यह 126bhp की पावर और 260 Nm का टॉर्क देगी। इस वेरिएंट
में 6 Speed वाला Manual Gear Box लगा होगा।
- तीसरा वेरिएंट 1.6 लीटर के Vit VT पेट्रोल इंजन के साथ आएगा जो
121bhp की ताकत और 155 Nm का टॉर्क देगा साथ ही 6 Speed Manual Gear Box के
साथ आएगा।
इस SUV में प्रोजेक्टर हेडलैंप, लेदर सीट्स,
ऑडियो-वीडियो नेविगेशन, 5 इंच टच स्क्रीन जैसे ढेर सारे फीचर्स भी ऑफर किए
जा रहे हैं। ह्युंडे इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के जरिए भारतीय बाजार में रेनॉ
डस्टर (Renault Duster), सुजुकी (Suzuki) की एस-क्रॉस (S Cross) से मुकाबला
करेगी।