India-bound 2016 Toyota SW4 Fortuner अर्जेंटीना में लॉन्च
टोयोटा (Toyota) ने अर्जेंटीना में इंडिया बाउंड 2016 टोयोटा एसडब्ल्यू4 फॉर्च्यूनर
कार (India Bound 2016 Toyota SW4 Fortuner Car) लॉन्च कर दी है। यह एसआरएक्स चार गुणा चार मैनुअल (SRX 4X4 Manual) और एसआरएक्स चार गुणा
चार ऑटोमैटिक वेरिएंट्स (SRX 4X4 Automatic Variant) में अवलेबल है।
इन्हें अर्जेंटीना के जराटे स्थित
टोयोटा प्लांट (Toyota Plant) में मैन्यूफैक्चर्ड किया गया है। नई एसडब्ल्यू4 (SW4) आउटगोइंग
मॉडल (Outgoing Model) से 90 mm लोंगर यानी 4795 mm है, लेकिन इसका व्हीलबेस 2750 mm
ही है।
इसके एक्सटीरियर में एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प्स व एलईडी टेललाइट्स
के साथ स्लीक प्रोजेक्टर हैडलाइट्स, 18 इंच अलॉय व्हील्स, रियर स्पोइलर,
शार्क फिन एंटीना, ओआरवीएम-इंटीग्रेटेड टर्न सिगनल्स और एक इलेक्ट्रिक
टेलगेट जैसे फीचर्स इनक्लूड हैं। इंटीरियर में लैदर उपहोलस्टेरी है।
यह नए
मल्टीफंक्शन 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टीएफटी स्क्रीन फोर एमआईडी इन न्यू
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 वे इलेक्ट्रिक ड्राईवर सीट, 7 इंच टचस्क्रीन
एंटरटेनमेंट सिस्टम भी हैं। साथ ही यह चिल्ड ग्लोवबॉक्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट
कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, पॉवर फोल्डिंग फंक्शन के साथ एडजस्टेबल डोर
मिरर्स, स्मार्ट की एंट्री से पेयर्ड इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन व क्रीज
कंट्रोल से इक्विप्ड है।
यह 2016 टोयोटा हिलक्स (2016 Toyota Hilux) के री इंफोस्र्ड लैडर
प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। पॉवर एक ऑल न्यू 2.8 लीटर टर्बोडीजल इंजन से
सोस्र्ड की जाएगी, जो 177 hp प्रोड्यूस करता है। मॉडल (Model) के दोनों वेरिएंट
(Variants) में एक 4 डब्ल्यूडी सिस्टम स्टैंडर्ड है। 2016 फॉर्च्यूनर (2016 Fortuner) की भारत में
लॉन्चिंग वर्ष 2017 में एक्सपेक्टेड है।