Isuzu Motors ने लॉन्च किया MU-7 Automatic Transmission
कमर्शियल वीकल मैन्यूफैक्चरर ईसुजु मोटर्स इंडिया (Isuzu Motors India) ने बुधवार को एमयू-7
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (MU-7 Automatic Transmission) वेरिएंट लॉन्च किया। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम
कीमत 23.9 लाख रूपए है। ईसुजु एमयू-7 मैनुअल ट्रांसमिशन (Isuzu MU-7 Manual Transmission) वेरिएंट दिसंबर
2013 में लॉन्च किया गया था।
कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि बढती मांग
के कारण उसने ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (Automatic Transmission) लॉन्च किया है।
इसमें 3 स्पोक ऑडियो कंट्रोल्स माउंटेड स्टीयरिंग व्हील और नया म्यूजिक
सिस्टम है जिसमें सैटेलाइट नेविगेशन का एडिशनल एडवांटेज है। रियर पार्किग
सेंसर भी खास है और रियर व्यू कैमरा, टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ
सिनक्रोनाइज्ड है।
4 सिलेंडर, 2999 CC इंटरकूल्ड वीजीएस टर्बो डीजल इंजन
के साथ वीकल 333 Nm @ 1600-3200 rpm का अधिकतम टॉर्क डिलीवर करेगा।
ईसुजु मोटर्स इंडिया (Isuzu Motors India) के मैनेजिंग डायरेक्टर नाओहिरो यामागुची ने कहा कि हम
हमारे मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में नया एमयू-7 (MU-7) वेरिएंट जोडकर खुश हैं। एमयू-7 (MU-7) स्टाइल और सबस्टेंस के कोम्बिनेशन के कारण लोकप्रिय हो रहा है और
हमें ग्राहकों से बहुत अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है।
वे शीयर परफोरमेंस,
स्पेस व कंफर्ट के लिए शुक्रगुजार हैं।
ईसुजु (Isuzu) की मार्केट को लगातार स्टडी करने व कस्टमर्स की सुविधा का ध्यान रखने
वाली फिलोसोफी के चलते हमने इंटीरियर में फीचर बढाते हुए नया ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन (Automatic Transmission) वेरिएंट उतारा है। ईसुजु (Isuzu) फिलहाल चेन्नई के नजदीक तिरूवल्लुर में
हिंदुस्तान मोटर्स फेसिलिटी में एमयू-7 (MU-7) के सीकेडी किट एसेम्बल करती है।