Jaguar ने लॉन्च की XF Aero-Sport
Jaguar कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए XF Aero-Sport स्पेशल एडिशन लॉन्च
किया है, जिसकी मुंबई में एक्स शो रूम कीमत 52 लाख रूपए है। डीजल लक्जरी
ट्रिम के ऊपर इसमें कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं।
Aero-Sport वेरिएंट में रियर स्पोइलर, आर स्टाइल साइड सिल्स, स्पोर्ट
स्टाइल फ्रंट बंपर व एक काला ग्रिल (जंगला) है, जो क्रोमियम प्लेट से घिरा
हुआ है। XF Aero-Sport पोलरिस व्हाइट, अल्टिमेट ब्लैक, सफायर ब्लू व
ओडिसी रेड एक्सटीरियर कलर्स में उपलब्ध होगी।
यह वर्जन सिर्फ 2.2 लीटर लीटर डीजल में उपलब्ध होगा, जिसकी क्षमता 3500
आरपीएम पर 188 बीएचपी होगी और अधिकतम टॉर्क 2000 आरपीएम से 450 एनएम होगा। Jaguar Land Rover के प्रेसिडेंट रोहित सूरी ने कहा कि Jaguar XF की
खासियत इसकी डायनेमिक डिजाइन, त्रुटिहीन परफोरमेंस, रिफाइंड ड्राइव व
एफर्टलैस पावर है।
Jaguar कार भारत में 21 शोरूम पर उपलब्ध है, जिनमें अहमदाबाद, औरंगाबाद,
बेंगलुरू, भुवनेश्वर, चंडीगढ, चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली (जनपथ व मथुरा
रोड), गुडगांव, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, कोच्चि, करनाल,
लुधियाना, मुंबई, नागपुर, पुणे व रायपुर शामिल हैं।
(IANS)