Categories:HOME > Car > Sports Car

Land Rover जल्द लॉन्च करेगी Discovery Sport SUV

Land Rover जल्द लॉन्च करेगी Discovery Sport SUV

लैंड रोवर (Land Rover) ने अपने फ्रीलैंडर रीप्लेसमेंट डिस्कवरी स्पोर्ट (Discovery Sport) स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV) को भारत में उतारने की तैयारी कर ली है। इसकी लॉन्चिंग डेट दो सितंबर तय की गई है। लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट (Land Rover Discovery Sport) में दो पावर आउटपुट 147bhp और 187bhp के साथ 2.2 लीटर डीजल का इंजन रहेगा।
दोनों इंजन के लिए 9 स्पीड ऑटोमैटिक स्टैंडर्ड गियरबॉक्स है। माना जा रहा है कि नए डिस्कवरी स्पोर्ट (Discovery Sport) में नया इनकंट्रोल टचस्क्रीन सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट के साथ फ्रंट रॉ की लैदर सीटें, पैनारोमिक सनरूफ, बाई जीनोन हैडलैम्प व डुअल जोन क्लाइमेंट कंट्रोल के फीचर रहेंगे।

इसमें लैंड रोवर (Land Rover) का टेरेन रिस्पोंस 4WD सिस्टम है। डिस्कवरी स्पोर्ट (Discovery Sport) मुख्य रूप से ऑडी क्यू 5 (Audi Q5), वोल्वो एक्ससी 60 (Volvo XC60) और बीएमडब्ल्यू एक्स 3 (BMW X3) को टक्कर देगा। डिस्कवरी स्पोर्ट (Discovery Sport) में सात सीटें रहेंगी, जबकि उसकी प्रतिद्वंद्वी कारों में पांच सीट कनफिगरेशन है।

हालांकि लैंड रोवर (Land Rover) ने सतर्कता बरतते हुए लास्ट रॉ में लिमिटेड स्पेस को देखते हुए सीटिंग अरेंजमेंट को 5 प्लस 2 बताया है। कार का यह फीचर भारतीय उपभोक्ताओं को लुभा सकता है। स्टाइलिश लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट (Land Rover Discovery Sport) कंपनी के पुणे प्लांट में एसेम्बल होगा।

इसका मतलब है कि इसकी कीमत कंपीटीटिव होने के साथ ऑडी क्यू 5 (Audi Q5) और बीएमडब्ल्यू एक्स 3 (BMW X3) के समकक्ष ही होने की संभावना है। डीलरों ने पांच लाख रूपए में डिस्कवरी स्पोर्ट (Discovery Sport) की बुकिंग शुरू कर दी है। इसके चार वेरिएंट में आने की उम्मीद है। दिल्ली में एक्स शोरूम इस एसयूवी (SUV) के बेस ए वेरिएंट की कीमत 50 लाख रूपए और टॉप स्पेक एचएसई ट्रिम की कीमत 65 लाख रूपए हो सकती है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab