Mahindra & Mahindra के Suv 500 का Automatic version जनवरी में
कार निर्माता अग्रणी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) अपने एसयूवी 500 (Suv 500) मॉडल का ऑटामेटिक वर्जन (Automatic version) आगामी वर्ष के जनवरी माह में लॉन्च कर सकती है। गौरतलब है कि जब महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (Mahindra & Mahindra) की एसयूवी (Suv 500) लॉन्च हुई थी तब कंपनी ने इसके हाइब्रिड (Hybrid) और ऑटोमेटिक वर्जन (Automatic version) को भी लॉन्च करने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि कंपनी की एसयूवी 500 (Suv 500) की बिक्री अच्छी रही है।
कंपनी अब तक 1 लाख एसयूवी 500 (Suv 500) बेच चुकी है। खबरों के अनुसार कंपनी एसयूवी 500 (Suv 500) के ऑटोमेटिक वर्जन में नया गियर बॉक्स लगा सकती है। लेकिन इंजन में कोई बदलाव की संभावना नहीं है। गौरतलब है कि एसयूवी 500 (Suv 500) में 2.2 एम ह्वॉक(M Hawk) इंजन(Engine) लगा है। गौरतलब है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने ऑस्टेलिया में पहले ही एसयूवी (Suv 500) के ऑटोमेटिक वर्जन(Automatic version) को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। फिलहाल एसयूवी (Suv 500) के ऑटोमेटिक वर्जन (Automatic version) के फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।