भारत में Mahindra XUV500 Automatic लॉन्च, कीमत 15.53 लाख से शुरू
महिंद्रा (Mahindra) ने भारत में बुधवार को 2015 एक्सयूवी500 ऑटोमैटिक कार (2015 XUV500 Automatic Car) लॉन्च कर दी
है। यह एक्जिस्टिंग 2.2 लीटर एमहॉक फोर सिलेंडर डीजल इंजन से पेयर्ड है।
नया 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन फ्रंट व्हील ड्राइव व देशभर में फैले
एसयूवी (SUV) के डब्ल्यू8 एफडब्ल्यूडी (W8 FWD), डब्ल्यू10 एफडब्ल्यूडी (W10 FWD) व डब्ल्यू10
एडब्ल्यूडी ट्रिम्स (W10 AWD Trims) ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट्स (Variants) में अवलेबल है। नया
एक्सयूवी500 ऑटोमैटिक (XUV500 Automatic) सभी डीलरशिप्स पर पांच दिसंबर से अवलेबल रहेगा।
महिंद्रा (Mahindra) ने कहा कि 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन एईसिन से सोर्स करने के
साथ यह सेंगयोंग से बोरो किया गया है। सैकंड जनरेशन ट्रांसमिशन में टॉर्क
कनवर्टर और एक प्लानेटरी गियर ट्रेन है, जिसकी टॉर्क लिमिट 450 Nm है और
यह दो ओवरड्राइव रेशो तथा दो अपहिल क्लाइम्बिंग मोड्स के साथ आता है।
ऑटोमेकर(Automaker) ने आगे कनवे किया कि फ्यूल एफिशिएंसी में मैनुअल वेरिएंट (Manual Variant) की तुलना
में 10 फीसदी ड्रॉप है। मैनुअल वेरिएंट 13.85 Km/lt. का माइलेज देता है।
पॉवर के टर्म्स में ऑयल बर्नर 3750 rpm की दर से 140 hp तथा 1600 से
2800 rpm की दर से टॉर्क का 330 Nm चर्न आउट करता है।
फीचर्स की बात
करें तो एक्सयूवी500 (XUV500) के टॉप एंड ऑटोमैटिक वेरिएंट्स (Variants) इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 वे
पॉवर एडजस्टेबल ड्राईवर सीट, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डायनेमिक असिस्ट के साथ रीवर्स पार्किंग कैमरा,
एलईडी डीआरएलएस, कॉर्नरिंग लैम्प्स, प्रोजेक्टर लाइट्स, 6 एअरबैग्स,
एबीएस, ईएसपी, हिल होल्ड व डीसेंट कंट्रोल से लैस है।
2015 एक्सयूवी500
ऑटोमैटिक (2015 XUV500 Automatic) को हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner), शेवर्ले ट्रेलब्लेजर (Chevrolet Trailblazer),
अपकमिंग रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट ऑटोमैटिक (Renault Duster Facelift Automatic) से चुनौती मिलेगी।
दिल्ली में
एक्स शोरूम एक्सयूवी500 डब्ल्यू8 एटी एफडब्ल्यूडी (XUV500 W8 AT FWD) 15.53 लाख, एक्सयूवी500
डब्ल्यू10 एटी एफडब्ल्यूडी (XUV500 W10 AT FWD) 16.36 लाख तथा एक्सयूवी500 डब्ल्यू10 एटी
एडब्ल्यूडी (XUV500 W10 AT AWD) 17.36 लाख रुपए में अवलेबल है।