Mazda ने RX Vision Concept Car को किया Reveal
माजदा (Mazda) ने 44वें टोक्यो मोटर शो (44th Tokyo Motor Show) में आरएक्स विजन कॉन्सेप्ट (RX Vision Concept) को रीवील (Reveal) किया, जो इसकी फ्यूचर कार्स (Cars) की टेक्नोलोजी और डायरेक्शन को दिखाता है। कार (Car) रियर व्हील ड्राइव है और इसमें नेक्स्ट जनरेशन स्काईएक्टिव आर रोटरी इंजन है, जो रोटेशनल मोशन ऑफ ट्रायएंगुलर रोटर्स के थ्रू ऑपरेट करता है।
यह रेगुलर इंजन में रेसिप्रोकेटिंग पिस्टंस के अपोजिट है। माजदा (Mazda) एकमात्र कंपनी (Company) है, जिसमें रोटरी इंजन के साथ मार्स प्रोड्यूस कार्स (Cars) आती हैं। वर्ष 1967 में आई माजदा कॉस्मो स्पोर्ट 110एस (Mazda Cosmo Sport 110S) पहली कार (Car) थी, जिसने इंजन को कमर्शियलाइज्ड किया था।
ऑटोमोबाइल्स (Automobiles) के लिए रोटरी इंजन की प्रेक्टिकलिटी हमेशा से डिबेटेबल रही है। इनमें पॉवर आउटपुट एअर रेजिस्टेंस की वजह से लूज करता है। टॉर्क इंड्यूस्ड प्रीसेशन के कारण स्टेबिलिटी व कंट्रोल में प्रोबलम्स व स्पिनिंग इंजन के चलते एअर रेजिस्टेंस होता है।
हालांकि पॉवर आउटपुट, फ्यूल एफिशिएंसी व इंजन की ड्यूरेबिलिटी में इम्प्रूव करने के लिए किए गए एफर्ट के बाद माजदा (Mazda) ने 1991 ली मैन कार (1991 Le Man Car) के साथ ओवरऑल विक्ट्री हासिल की, जो रोटरी इंजन से पावर्ड है।
माजदा (Mazda) के रिप्रजेंटेटिव डायरेक्टर, प्रेसिडेंट व सीईओ मासामिचि कोगाई ने कहा कि माजदा (Mazda) अपने कस्टमर्स के साथ स्पेशल बॉन्डिंग के लिए नए-नए चैलेंज लेना जारी रखेगी और हम उनके लिए वन एंड ओनली ब्रांड रहेंगे।