Mercedes Benz ने Facelift GLS-Class SUV को किया Reveal
मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) ने फेसलिफ्टेड जीएल-क्लास (Facelifted GL-Class) स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV) रीवील (Reveal) कर दिया है। जर्मन ऑटोमेकर (German Automaker) के नए मॉडल (Model) के नोमेनक्लेचर के हिसाब से अब यह एसयूवी (SUV) जीएलएस-क्लास (GLS-Class) के नाम से जाना जाएगा।
एसयूवी (SUV) में डीआरएल (DRL) के साथ हैडलाइट्स का नया सेट, ट्वीक्ड टेल लाइट्स, एक नया व मीटियर फ्रंट ग्रिल, नए फ्रंट व रियर बंपर्स तथा अपडेटेट अलॉय व्हील डिजाइन है। इनसाइड में इंफोटेनमेंट सिस्टम डिसप्ले अब एक फ्री स्टैंडिंग टेबलेट है। पहले यह डैशबोर्ड में इंटीग्रेटेड होता था।
कैबिन में एक 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ट्वीक्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिस्टाइल्ड एसी वेंट्स व एक नया टचपैड कंट्रोलर है। पॉवरट्रेन ऑप्शंस लार्जली सेम हैं। इंडिया बाउंड जीएलएस350डी 4मैटिक कार (GLS350D 4MATIC Car) 3.0L डीजल V6 इंजन से पॉवर्ड है, जो टॉर्क का 617 Nm और 225 bhp जनरेट करता है।
जीएलएस रेंज (GLS Range) में नया 9जी-ट्रॉनिक 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है, जबकि जीएलएस63 (GLS63) में एएमजी का स्पीडशिफ्ट 7-स्पीड ऑटोमैटिक होता है। ड्राईवर एसिस्टेंस व सेफ्टी फीचर्स में क्रूज कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी, कोलाइजन प्रीवेंशन एसिस्ट प्लस, क्रॉसविंड एसिस्ट, अटेंशन एसिस्ट व प्री सेफ फीचर इनक्लूड है।
अदर फीचर्स में स्टीयरिंग एसिस्ट के साथ डिसट्रॉनिक प्लस, एक्टिव लेन कीपिंग एसिस्ट, स्पीड लिमिट एसिस्ट, क्रॉस ट्रैफिक एसिस्ट के साथ BAS PLUS, एक्टिव ब्लाइंड स्पॉट एसिस्ट और पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन के साथ प्री-सेफ ब्रेकिंग अवलेबल है। USA में अगले माह बुकिंग शुरू होगी और इनकी डिलिवरी मार्च 2016 में एक्सपेक्टेड है।
करेंट जीएल-क्लास एसयूवी (GL-Class SUV) भारत में लॉकली एसेम्बल्ड मॉडल (Model) के रूप में ऑफर की गई है। जीएलएस-क्लास (GLS-Class) भारत में अगले साल भारत में डेब्यू करेगी। हालांकि अभी इसके लॉन्च टाइम फ्रेम के बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।