Mitsubishi ने लांच किया Pajero Sport का नया वर्जन
नई दिल्ली। लंबे समय
के इंतजार के बाद पजेरो स्पोर्ट (Pajero Sport) का फेसलिफ्ट वर्जन
(Facelift Version) आखिरकार मित्सुबिशी (Mitsubishi) ने जारी कर ही दिया।
कंपनी ने नई पजेरो (Pajero) को बैंकॉक में चल रहे इंटरनेशनल ग्रांड मोटर
सेल (International Grand Motor Sell) में प्रस्तुत किया है।
2016 के लिए जारी प्रस्तुत की गई पजेरो (Pajero) में कंपनी का डायनामिक
शिल्ड फ्रंट (Dynamic Shield Front) लगा हुआ है जो कि इससे पहले आउलैंडर
स्पोर्ट में नजर आया था।
इसके अलावा नए तरह से डिजाइन किए गए फ्रंट हेडलैंप
के साथ एक पतली एलईडी स्ट्रीप भी लगी हुई है।
फॉग लैंप बंपर में दिए गए हैं। इसका ज्यादातर लुक GR-HEV कंसेप्ट से लिया
गया नजर आता है जिसे जेनेवा मोटर शो (Geneva Motor Show) में पेश किया गया
था। इंटिरियर की बात करें तो पजेरो स्पोर्ट (Pajero Sport) का कैबिन
ज्यादातर मित्सुबिशी (Mitsubishi) के एल 200 ट्राइटॉन पिकअप (L200 Triton
Pick Up) से मिलता जुलता है।
अंदर से SUV काफी स्पेसियस लगती है जिसमें ब़डी लेदर सीट्स लगाई गई हैं।
इसका सेंट्रल कंसोल टचस्क्रीन से डोमिनेट होता नजर आता है। मेकेनिकल स्तर
पर देखें तो पजेरो स्पोर्ट (Pajero Sport) ग्लोबल बाजार में 2.4 लीटर वाले
MIVEC Turbo Diesel Engine के साथ आएगी जिसमें 8 Speed वाला Automatic
Gearbox लगा होगा। हालांकि, अभी इसका पावर आउटपुट कंफर्म नहीं है।