Mitsubishi ने Unveal की 2016 Lancer Car
मित्सुबिशी (Mitsubishi) ने फ्रेश डिजाइन और इम्प्रेसिव इक्विपमेंट लेवल्स के साथ 2016 लांसर कार (2016 Lancer Car) अनवील (Unveil) की। यह कार (Car) दो ट्रिम (Trim) ईएस (ES) और जीटी (GT) में आती है। ईएस (ES) बेस वेरिएंट (Variant) है।
इसमें इस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर एलसीडी डिस्प्ले, फ्यूज हैंड्सफ्री लिंक सिस्टम, ऑटोमैटिक एअर कंडिशनिंग एंड क्लाइमेट कंट्रोल, रिवाइज्ड अलॉय व्हील्स, रियर व्यू पार्किंग कैमरा, रेन सेंसिटिव वाइपर्स, ऑटो ऑन/ऑफ हैडलाइट्स, फॉग लाइट्स डीआरएलएस सहित कई फीचर हैं।
जीटी (GT) एक स्पोर्ट्स सीडान (Sports Sedan) है, जिसके आउटसाइड में अग्रेसिव स्टाइलिंग है और लार्ज 18 इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स का सेट है। इसमें स्पोर्ट-ट्यून्ड सस्पेंशन एंड लार्जर डिस्क ब्रेक्स हैं। एक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड है, जबकि पैडल शिफ्टर्स के साथ CVT8 ट्रांसमिशन ऑप्शनल है।
यह वही ट्रांसमिशन है, जो आउटलैंडर (Outlander) और आउटलैंडर स्पोर्ट (Outlander Sport) में आता है। इसके हूड (Hood) में कोई बदलाव नहीं है क्योंकि ईएस ट्रिम (ES Trim) में सेम 2 लीटर इंजन यूज किया गया है जो पॉवर का 150 PS प्रोड्यूस करता है और जीटी ट्रिम (GT Trim) ने भी 2.4 लीटर आई4 डीओएचसी इंजन रिटेन किया है जो टॉर्क का 226 Nm और पॉवर का 170 PS प्रोड्यूस करता है।
इसकी कीमत 17595 डॉलर (करीब 11.7 लाख रुपए) है। चूंकि लांसर (Lancer) इवोल्यूशन डिसकंटीन्यू हो गया है, मित्सुबिशी (Mitsubishi) ने लांसर रैलीआर्ट (Lancer Ralliart) लॉन्च की थी जो जीटी वेरिएंट (GT Variant) और इवो (Evo) के बीच की है। रैलीआर्ट (Ralliart) में इवो (Evo) से डुअल क्लच ट्रांसमिशन और 2 लीटर आई4 डीओएचसी टर्बोचार्ज्ड इंजन बोरो किया गया है।