जल्द नजर आएगा नई Toyota Innova का First Look
टोयोटा (Toyota) ने हाल ही अपने ऑल न्यू फॉर्च्यूनर (All New Fortuner) स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV) को रीवील (Reveal) किया था, जो अब थाईलैंड और इंडोनेशिया में बेचा जा रहा है। कंपनी (Company) अब नई इनोवा (Innova) लाने की योजना बना रही है और अगले महीने जकार्ता ऑटो शो में इसे अनवील (Unveil) किया जा सकता है।
कुछ महीनों पहले इंटरनेट पर सर्कुलेट हुई फोटो के हिसाब से नई इनोवा (Innova) अपने फाइनल प्रोडक्शन फॉर्म में दिख रही थी। इस इनोवा (Innova) की स्टाइलिंग करेंट जनरेशन टोयोटा (Toyota) जैसे कि आल्टिस (Altis), कैमरी (Camry) तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचे जाने वाले क्रॉसओवर हाईलेंडर (Highlander) से ली गई है।
इसके बावजूद साइड प्रोफाइल काफी हद तक वैन लाइक शेप को मैंटेन करता है, जो इसे कुछ डिजाइन ट्वीक से अलग बनाता है। करेंट वर्जन (Current Version) की जैसे नई इनोवा टोयोटा (Innova Toyota) के इनोवेटिव इंटरनेशनल मल्टी पर्पज वीकल (IMV) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो हिलक्स पिक अप ट्रक (Hilux Pick Up Truck) और फॉर्च्यूनर एसयूवी (Fortuner SUV) में सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि यह पहले की जैसे लैडर फ्रेम चैसिस पर ही बेस्ड रहेगा।
इसका ओवरहैंग पिछली इनोवा (Innova) से थोडा लंबा दिख रहा है और इस वजह से अंदर ज्यादा स्पेस उपलब्ध होगा। माना जा रहा है कि टोयोटा (Toyota) थर्ड रॉ में और ज्यादा स्पेस प्रोवाइड कराने और इंटिरियर क्वालिटी को इम्प्रूव करने पर फोकस कर रही है। नई टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) में 2.4 लीटर इंजन रहेगा, जो कंपनी (Company) द्वारा हाल ही में अनवील्ड (Unveiled) किए गए जीडी सीरीज का इंजन है। इसमें 2.8 लीटर का इंजन भी आता है।
नए इंजन का कोड नेम 2GD-FTV है। यह टॉर्क का 40.78 kgm तथा 148 bhp डिलीवर करता है। 208 लीटर 1GD-FTV नए फॉर्च्यूनर एसयूवी (Fortuner SUV)
में काम लिया गया है। यह टॉर्क का 45.9 kgm और 175 bhp चर्न आउट करता है।
हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि टोयोटा (Toyota) इस नेक्स्ट जेन इनोवा (Next Gen Innova) को भारत में अगले साल ऑटो एक्सपो में शोकेस (Showcase) कर सकती है।