Categories:HOME > Car > Sports Car

Next Generation Audi Q7 भारत में लॉन्च, कीमत 72 लाख रुपए

Next Generation Audi Q7 भारत में लॉन्च, कीमत 72 लाख रुपए

भारत में नेक्स्ट जनरेशन ऑडी क्यू7 (Next Generation Audi Q7) लॉन्च कर दी गई है। दिल्ली में एक्स शोरूम इस कार (Car) के प्रीमियम प्लस वेरिएंट (Premium Plus Variant) की कीमत 72 लाख तथा टेक्नोलोजी पैक (Technology Pack) के लिए 77.5 लाख रुपए है।
कार (Car)
को लेट 2014 में अनवील (Unveil) किया गया था और यह जर्मन ऑटोमेकर (German Automaker) के फ्लेगशिप स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV) का थर्ड जनरेशन मॉडल (Third Generation Model) है। इस 2016 ऑडी क्यू7 (2016 Audi Q7) में एक इवोल्यूशनरी डिजाइन है और प्रिवियस कार (Car) के राउंडेड एज अब ज्यादा शार्पर व मोर एंगुलर हो गए हैं।

क्रोम ग्रिल दो मैट्रिक्स एलईडी हैडलैम्प्स से फ्लेंक्ड है, जो फ्रंट लाइट्स के ऑल द फंक्शंस को सिंगल यूनिट में इंटीग्रेट करती है। क्यू7 (Q7) का साइड प्रोफाइल आउटगोइंग मॉडल (Model) के सिमिलर है, लेकिन इसमें अलॉय व्हील्स के लिए कंप्लीटली न्यू डिजाइन व लॉवर रूफलाइन है।

बैक पर हम एलईडी लैम्प्स व स्लोपिंग रूफलाइन देख सकते हैं, जो एक स्पॉइलर इनक्लूड करती है। कैबिन डिसेंटली स्पेशियस व बेज में ट्रिम्ड आउट है, जबकि डैशबोर्ड ग्रे लेदर व कंट्रोल सरफेसेज के लिए क्रोम प्लास्टिक्स का कॉम्बिनेशन है। एमएमआई सिस्टम में अब स्पेशल पैड के साथ एक 7 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जहां पैसेंजर राइटिंग के थ्रू कमांड्स एंटर कर सकता है।

क्यू7 (Q7)
एक बोस सराउंड साउंड सिस्टम के साथ फिटेड है। बूट में एडिशनल स्पेस के लिए थर्ड रॉ को फोल्डेड डाउन किया जा सकता है। ऑडी (Audi) क्यू7 (Q7) को सिर्फ 45 टीडीआई वेरिएंट (Variant) में ऑफर करेगी। यह कार (Car) एक 3.0 लीटर वी6 डीजल इंजन से पॉवर्ड है, जो टॉर्क का 600 Nm व 268 bhp प्रोड्यूस करता है।

एट स्पीड एटी व क्वाट्रो एडब्ल्यूडी मैकेनिज्म के वाया पॉवर ऑल फोर व्हील्स को रूटेड होती है। ऑडी क्यू7 कार (Audi Q7 Car) की टक्कर बीएमडब्ल्यू एक्स5 (BMW X5) और मर्सिडीज बेंज जीएलई (Mercedes Benz GLE) से रहेगी। इसे करेंटली इंडियन मार्केट में सीबीयू रूट से लाया जा रहा है, लेकिन उम्मीद है कि अगले साल से इसकी लोकल एसेम्बली शुरू हो जाएगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab