Categories:HOME > Car > Sports Car

Nissan का फोकस भारत में अब SUV पर

Nissan का फोकस भारत में अब SUV पर

जापानी ऑटो मेजर निसान (Nissan) अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो से भारतीय बाजार के लिए अगले साल हाई एंड परफोरमेंस कार्स (High End Performance Cars) और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV) उतारने की योजना बना रहा है। कंपनी भारत में ब्रांड इमेज बढाने पर जोर दे रही है।
निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) की वर्ष 2017 की शुरूआत से एनटायर प्रोडक्ट लाइन अप को रिन्यू करने की योजना भी है। निसान इंडिया ऑपरेशंस प्रेसिडेंट गुइलॉमे सिकार्ड ने कहा कि हमारे पास हमारे प्रोडक्ट लाइन अप को इवोल्व करने की योजना है। वर्ष 2017 के लिए हम निसान (Nissan) के सभी मॉडल्स (Models) का रिन्यूअल करना चाहते हैं।

मैं अभी ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन हम हमारे प्रोडक्ट्स की टोन चेंज कर रहे हैं। साथ ही एसयूवी ओरिएंटेड (SUV Oriented) रहते हुए स्टाइल पर फोकस कर रहे हैं। भारतीय कस्टमर्स यही चाहते हैं। इस बीच ब्रांड बिल्डिंग एक्सरसाइज के तहत कंपनी की योजना हाई एंड परफोरमेंस कार्स (High End Performance Cars) एसयूवी (SUV) लाने की है।

सिकार्ड ने कहा कि हम कुछ हैलो कार्स (Halo Cars) इम्पोर्ट करने की स्टडी में व्यस्त हैं, चाहे परफोरमेंस हो या एसयूवी साइड। हालांकि सिकार्ड ने यह खुलासा नहीं किया कि कपंनी भारत में कौनसे हाई मॉडल लाएगी, लेकिन यह पूरी दुनिया में जीटी-आर (GT-R), 370जेड रोडस्टर्स (370Z Roadsters) पेट्रोल (Patrol) जैसी स्पोर्ट्स कार्स (Sports Cars) बेचती है।

कंपनी (Company)
फिलहाल भारत में दो ब्रांड निसान (Nissan) डेटसन (Datsun) के तहत माइक्रा (Micra), डेटसन गो (Datsun Go), सनी (Sunny) टेरेनो कार (Terrano Car) बेचती है। पिछले साल निसान (Nissan) ने भारत में डेटसन गो (Datsun Go) लॉन्च की थी, जो करीब तीन दशक बाद इस ब्रांड का ग्लोबल कमबैक था। हालांकि कंपनी (Company) को इसका अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab