Categories:HOME > Car > Sports Car

Tata Nexon में होगा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन

Tata Nexon में होगा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन

टाटा (Tata) नई नेक्सॉन कार (Nexon Car) का टेस्ट कर रही है और माना जा रहा है कि इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह नया इंजन टाटा मोटर्स (Tata Motors) द्वारा डवलप किया जा रहा है। टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) का यह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 110 bhp के क्लोज पॉवर प्रोड्यूस करेगा।
यह एक फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से मेटेड रहेगा। नेक्सॉन (Nexon) नया कॉम्पैक्ट स्पोट्र्स यूटिलिटी वीकल (SUV) है, जिस पर टाटा मोटर्स (Tata Motors) काम कर रही है। इसके वर्ष 2017 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की संभावना है।

नेक्सॉन कार (Nexon Car)
फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford Ecosport) से कंपीट करेगी और यह बोल्ट (Bolt) की जैसे सेम एक्स1 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। टाटा (Tata) ने रिसेंटली अपनी विस्टा (Vista) मांजा कार (manza Car) को डिसकंटीन्यू कर दिया था और अब वह जेस्ट (Zest) बोल्ट (Bolt) पर फोकस कर रही है।

नेक्सॉन कार (Nexon Car) सेम फ्लोर पर थर्ड प्रोडक्ट होगा। नेक्सॉन (Nexon) एक फाइव सीटर एसयूवी (SUV) है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस करीब 200 mm रहेगा। नेक्सॉन (Nexon) की डिजाइन समवाट रेंज रोवर इवोक (Range Rover Evoque) की जैसे है और इस वीकल (Vehicle) के लॉट ऑफ द इंजीनियरिंग इनपुट्स जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) से लिए गए हैं।

टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon)
में 1.3 लीटर मल्टीजेट इंजन रहेगा। इस नए कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्स्पो (Auto Expo) में अनवील (Unveil) किया जाएगा। इवन मारुति सुजुकी (Maruti Suzuli) भी अगले साल की शुरुआत में वाईबीए (वितारा ब्रेजा) कार को उतारने की तैयारी कर रही है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस सेगमेंट में थोडी देरी से एंटर करेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab