Bajaj ने Demon Black Colour में लॉन्च की Pulsar RS200 Bike
बजाज (Bajaj) की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल (Flagship Motorcycle) पल्सर आरएस200 (Pulsar RS200) को ब्रांड न्यू डेमोन ब्लैक
पैंट स्कीम में लॉन्च किया गया है। यह नया फीयर द ब्लैक एडिशन (Fear The Black Edition) एक्जिस्टिंग
रेड और यलो पेंट स्कीम के साथ ऑफर किया जाएगा।
नई पल्सर आरएस200 (Pulsar RS200) में
कॉम्प्लीमेंट के लिए ग्रे एंड रेड बॉडी डीकेल्स है, जो प्रीवियस फीयर द
ब्लैक पल्सर (Fear The Black Pulsar) में नहीं था। इंजन और ब्रेक कैलिपर्स को गोल्ड कलर में पेंट
किया गया है। हालांकि बजाज (Bajaj) ने इस पेंट स्कीम का ग्लोबल मार्केट के लिए कुछ
समय पहले प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट शुरू कर दिया था, लेकिन अब उसने भारत में
फेस्टिव सीजन को देखते हुए बायर्स को अट्रेक्ट करने का टार्गेट बनाया है।
मैकेनिकल फ्रंट पर देखें तो पल्सर आरएस200 (Pulsar RS200) में 200cc लिक्विड कूल्ड
सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन के थ्रू 24bhp डिलीवर
करता है। 300mm फ्रंट डिस्क और 230mm रियर डिस्क ब्रेक सेटअप के साथ
बजाज (Bajaj) ने एक ऑप्शनल सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम भी ऑफर किया है।
हालांकि बजाज
(Bajaj) ने नई पल्सर आरएस200 (Pulsar RS200) को ऑफिशियली रीवील्ड (Revealed) कर दिया है, लेकिन अभी इस
मोटरसाइकिल (Motorcycle) को डिलरशिप्स पर डिस्पैच नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स सजेस्ट
करती हैं कि अब बजाज (Bajaj) जल्द ही पल्सर एएस150 (Pulsar AS150) और पल्सर एएस200 (Pulsar AS200) को भी ऑल ब्लैक
ट्रीटमेंट दे सकती है।