2016 Auto Expo में लॉन्च हो सकती है Hero Super Splendor iSmart
हीरो सुपर स्प्लेंडर फेसलिफ्ट (Hero Super Splendor Facelift) का नया स्पाईशॉट (Spyshot) इन दिनों इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहा है। हालांकि स्पाईशॉट (Spyshot) से सिर्फ बाइक (Bike) के इंस्ट्रूमेंट कंसोल की ग्लिम्प्स मिलती है, लेकिन बिग न्यूज ये है कि यह 125 cc कम्यूटर मोटरसाइकिल (Commuter Motorcycle) हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की प्रॉपराइटरी i3S टेक्नोलोजी से आर्म्ड रहेगी।
i3S या इंटीग्रेटेड स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम एक फीचर है, जो सिटी कंडीशंस में फ्यूल सेव करने में हेल्प करता है। i3S जब कभी गियरबॉक्स चार सैकंड से ज्यादा न्यूट्रल में स्लॉटेड होता है, तो ऑटोमेटिकली इंजन के लिए पॉवर कट करता है।
इसका मतलब ये है कि जब आपको ट्रैफिक सिगनल पर रुकने की जरूरत पडे तो आपको बाइक (Bike) को न्यूट्रल में करना है और तब i3S आपके लिए इंजन को टर्न ऑफ कर देगा। जैसे ही ग्रीन सिग्नल हो, आपको क्लच को पुल करना है और इंजन अपने आप स्टार्ट हो जाएगा। i3S के एडिशन के अलावा हम सुपर स्प्लेंडर आईस्मार्ट (Super Splendor iSmart) में होस्ट ऑफ कॉस्मेटिक अपडेट्स व न्यू पेंट स्कीम्स एक्सपेक्ट कर सकते हैं।
स्प्लेंडर आईस्मार्ट (Splendor iSmart) लॉन्चिंग के बाद से ही स्प्लेंडर लाइन अप (Splendor Line Up) में बेस्ट सेलिंग ट्रिम बना हु्आ है। हालांकि सुपर स्प्लेंडर (Super Splendor) लोगों में ज्यादा पॉपुलर नहीं है, लेकिन i3S के इनक्लूजन से इसकी अपील इनक्रीज होने की संभावना है।
सुपर स्प्लेंडर आईस्मार्ट (Super Splendor iSmart) को अगले साल होने वाले ऑटो एक्स्पो (Auto Expo) में लॉन्च करने की उम्मीद है और इसकी कीमत 56 हजार रुपए के करीब रखी जा सकती है। यह 125 cc कम्यूटर मोटरसाइकिल (Commuter Motorcycle) होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine), बजाज डिस्कवर 125 (Bajaj Discover 125), टीवीएस फोनिक्स (TVS Phoenix), यामाहा सेल्यूटो (Yamaha Saluto) व सुजुकी स्लिंग शॉट प्लस (Suzuki Sling Shot Plus) से कंपीट करेगी।