Categories:HOME > Bike > Standard Bike

Mahindra ने Launch की Mojo Bike, कीमत 1.58 लाख रुपए

Mahindra ने Launch की Mojo Bike, कीमत 1.58 लाख रुपए

महिंद्रा टू व्हीलर्स (Mahindra Two Wheelers) ने आखिरकार आज गुरुवार को मच अवेटेड मोजो बाइक (Mojo Bike) को भारतीय सडकों के लिए लॉन्च कर दिया। महिंद्रा मोजो (Mahindra Mojo) को एक लाख 58 हजार रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) के इंट्रोडक्टरी प्राइस में लॉन्च किया गया है और यह प्राइस दिवाली तक होने वाली सभी बुकिंग्स के लिए वैलिड होगा।
मोजो (Mojo)
का एम स्टाइलिंग परफोरमेंस व राइड क्वालिटी में नया बेंचमार्क सेट करना है। यह बाइक (Bike) डबल ओवर हैड कैमशाफ्ट (DOHC) के साथ एक नए डवलप्ड इंजन, लॉ फ्रिक्शन पिस्टन एंड रिंग्स, एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इग्निशन (EFI), इरिडियम स्पार्क प्लग, रिजोनेटर फिटेड इनटेक सिस्टम व ट्विन एक्जास्ट्स से इक्विप्ड है।

294.7cc, लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन 5500 rpm की दर से टॉर्क का 30 Nm और 8000 rpm की दर से पॉवर का 26.82 bhp डिलीवर करता है। मोजो (Mojo) में हाई टोर्शनल रिजिडिटी के साथ ट्विन ट्यूब फ्रेम, रिजिड ट्रिपल क्लैम्प माउंटिंग के साथ इनवर्टेड फ्रंट फॉर्क, सेपरेटर फ्लोटिंग पिस्टन के साथ हाई प्रेशर गैस चार्ज्ड ऑफसेट रियर मोनो शोक्स, लार्जेस्ट 320mm रेडियली माउंटेड फ्रंट डिस्क ब्रेक्स व पिरेली डायब्लो रोसो आईआई टायर्स हैं।

यह मोटरसाइकिल (Motorcycle) 21 लीटर फ्यूल टैंक से इक्विप्ड है। इतनी क्षमता का टैंक इस क्लास में लार्जेस्ट है, जिससे बाइक (Bike) एफर्टलेसली रोड पर लोंगर डिस्टेंस कवर कर सके। मोजो (Mojo) में एलईडी गाइड लाइट व एलईडी टेल लैम्प्स के साथ ट्विन पोड हैड लैम्प्स भी है। फुली लोडेड कनसोल में फ्यूल गैज के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, डुअल ट्रिप मीटर व एनालॉग टैकोमीटर भी इनक्लूड है।

नई मोजो (Mojo) ट्विन एक्जास्ट सिस्टम रिसीव करती है, जिसे यूनिक नोट प्रोड्यूस करने के लिए स्पेशली डिजाइन किया गया है। शॉप इन शॉप कॉन्सेप्ट पर बेस्ड मोजो जोन (Mojo Zone) बनाकर सेल्स एंड सर्विस एक्सपीरियंस को एनहेंस किया गया है। बुकिंग 16 अक्टूबर से ऑनलाइन शुरू होगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab