Bajaj Auto की बिक्री 3 फीसदी बढी
Page 1 of 1 03-08-2015

नई दिल्ली। देश की प्रमुख ऑटोमोटिव कंपनी बजाज ऑटो (Automotive Company Bajaj Auto) ने जुलाई माह के बिक्री
के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी की जुलाई माह के दौरान कुल बिक्री 3 फीसदी
बढकर 3,30,231 हो गई। कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री पिछले माह 5 फीसदी बढकर
2,82,433 हो गई।
कंपनी की कमर्शियल व्हीकल की बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 7
फीसदी घटकर 47,798 रह गई। कंपनी की ओर से जारी नतीजों के अनुसार जुलाई में
कंपनी का निर्यात भी 3 फीसदी घटकर 1,64,690 रह गया।
Tags : Bajaj Auto, sales, increse, 3 percent