Categories:HOME > Bike > Standard Bike

Yamaha FZ-S FI और Fazer FI नए Colours और Graphics में

Yamaha FZ-S FI और Fazer FI नए Colours और Graphics में

यामाहा मोटर्स (Yamaha Motors) ने अपनी पॉपुलर कम्यूटर्स एफजेड-एस एफआई (FZ-S FI) और फेजर एफआई बाइक (Fazer FI Bike) को नए कलर्स और ग्राफिक्स में लॉन्च किया है। एफजेड-एस एफआई (FZ-S FI) की एक्स शोरूम कीमत 8159 और फेजर एफआई (Fazer FI) की कीमत 87305 रुपए है।
अब एफजेड-एस एफआई (FZ-S FI) चार नए कलर्स शार्क व्हाइट, एलिगेटर ग्रीन, वोल्फ ग्रे और वाइपर ब्लैक तथा फेजर एफआई (Fazer FI) तीन नए शेड्स वोल्केनो रेड, रेवाइन ब्लैक और स्नोस्टॉर्म व्हाइट में अवलेबल हैं। नए कलर्स के साथ दोनों मोटरसाइकिल (Motorcycle) के साइड पैनल्स में नए ग्राफिक्स भी हैं।

इन बाइक (Bike) में सिर्फ कॉस्मेटिक अपडेट हैं, जबकि बाकी फीचर फ्यूज इंजेक्शन व यामाहा (Yamaha) की ब्लू कोर इंजन टेक्नोलॉजी के साथ 149cc, फोर स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर एसओएचसी इंजन सेम हैं। यह इंजन टॉर्क का 12.8Nm और 12.9bhp चर्न आउट करता है। फाइव स्पीड गियरबॉक्स से व्हील्स को पॉवर ट्रांसमिट होती है।

फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक से बाइक्स (Bikes) के लिए स्टॉपिंग पॉवर आती है। दोनों कम्यूटर्स (Commuters) में फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर एक्सल में मोनोशॉक के साथ स्विंगार्म सस्पेंशन होता है।

लॉन्चिंग के मौके पर यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स एंड मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट रॉय कुरियन ने कहा कि हमने अपने कस्टमर्स को कोस्टेंटली डिलाइट करने का प्रोमिस किया था और इसीलिए एफजेड-एस (FZ-S) फ्यूल इंजेक्टर वर्जन और फेजर (Fazer) फ्यूल इंजेक्टर वर्जन के नए कलर वेरिएंट्स (Variants) को लॉन्च किया है।

यह इस बात का क्लियर इलुस्ट्रेशन है कि मार्केट हमारी बाइक्स (Bikes) को कैसे रिस्पोंड कर रहा है। हालांकि इन मोटरसाइकिल (Motorcycle) में हमने कोर कॉन्सेप्ट सेम रखा है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab