2015 में Escort उतारेगी हैवी डयूटी ट्रेक्टर
सालो से चली आ रही Escort मनफचुरेर कंपनी ने 2015 में एक हैवी डयूटी ट्रेक्टर लॉन्च करने की घोषणा की है। इस ट्रेक्टर का कोड का नाम IVR3 रखा गया है। एग्रीकल्चर की दुनिया में ये एक बेहतरीन ट्रेक्टर साबित होगा। इस ट्रेक्टर को बनाने में एस्कॉर्ट कंपनी ने टेक्नोलॉजी व मशीनों का इस्तेमाल करने का एलान किया है, जिसकी ब्रेक हॉर्स पावर 55 से भी ज्यादा होगी।
इस ट्रेक्टर को बनाने के लिए पिछले 2 साल की स्टडी की गई है साथ ही नए बदलाव लाने के लिए भी बहुत काम किया गया है। निखिल नंदा जो कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने इस प्लान पर भी बहुत काम किया है।
इस ट्रेक्टर को बनाने के लिए 12; से 15 यूरोपियन कंपनी का साथ होगा, ट्रेक्टर को बनाने के लिए पहले से साउथ इंडिया में कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है जिसके परिणाम अभी से अच्छे पाए जा रहे है। वर्तमान समय में एस्कॉर्ट तीन ट्रेक्टर बेच रही है, पॉवरट्रैक; 3.75-6.5 लाख, फार्मट्रैक; 4.5-8 लाख, एस्कॉर्ट 3 लाख है।