Mahindra & Mahindra : जुलाई में Tractors की बिक्री में गिरावट
भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV) मैन्युफैक्चरर
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने जुलाई में अपने वाहनों की बिक्री के
आंकडे जारी किए हैं। जुलाई 2015 में महिंद्रा (Mahindra) के 34652 वाहन बिके, जबकि
जुलाई 2014 में यह संख्या 35567 थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पैसेंजर वीकल सैगमेंट (Passenger Vehicle Segment) में 14456 वाहन बिके, जो
पिछले साल के जुलाई माह की तुलना में 13 फीसदी कम है। कंपनी की घरेलू
बिक्री 31087 यूनिट रही, जबकि पिछले साल यह 33047 थी।
ट्रैक्टरों (Tractors) की बिक्री भी निराशाजनक रही।
साल दर साल आधार पर जुलाई में
महिंद्रा (Mahindra) के ट्रैक्टरों (Tractors) की बिक्री 17407 यूनिट से 11 फीसदी घटकर 15460
यूनिट रही। इसके अलावा महीने दर महीने आधार पर जुलाई में घरेलू बाजार में
ट्रैक्टरों (Tractors) की बिक्री 16379 यूनिट से 13 फीसदी घटकर 14273 यूनिट रही।
हालांकि मीडियम एंड हैवी कमर्शियल वीकल सेगमेंट (Medium and Heavy Commercial Vehicle Segment) में 11 प्रतिशत की बढोतरी
देखी गई। जुलाई में 3565 यूनिट का एक्सपोर्ट किया गया, जो 41 फीसदी की
बढोतरी है। कंपनी के प्रेसिडेंट एंड चीफ एक्जीक्यूटिव (ऑटोमोटिव) प्रवीण
शाह ने कहा कि फिलहाल ऑटो इंडस्ट्री (Auto Industry) में मंदी है, लेकिन हमें भरोसा है कि
कुछ एक्साइटिंग नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग स्थिति बदल देगी।
साथ ही अभी तक आए अच्छे मानसून और ईंधन की कीमतों में आई कमी को देखते हुए
उम्मीद है कि ऑटो सेल्स (Auto Sales) में ओवरऑल ग्रॉथ होगी। कंपनी में फार्म इक्विपमेंट व
टू व्हीलर डिविजन के प्रेसिडेंट एंड चीफ एक्जीक्यूटिव राजेश जेजुरिकर ने
भी कुछ ऎसी ही उम्मीद जताई।