Mahindra ने Launch किया Arjun Novo 4WD Tractor
महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (FES) ने अपने ट्रैक्टर
(Tractor) अर्जुन नोवो (Arjun Novo) का लेटेस्ट वेरिएंट (Latest Variant) लॉन्च किया है। यह नया वेरिएंट (Variant) 605 डीआई-आई
4डब्ल्यूडी (605 DI-I 4WD) इन हाउस महिंद्रा रिसर्च वैली में डिजाइन्ड और डवलप किया गया
है।
चेन्नई स्थित इस वैली में कंपनी (Company) की ग्लोबल रिसर्च फेसिलिटी है। यह
वेरिएंट (Variant) हैवी ड्यूटी 4डब्ल्यूडी एक्सल ऑफर करता है, जो सभी चारों व्हील्स
को इकवल अमाउंट ऑफ पॉवर डिस्ट्रीब्यूट करता है जिससे ट्रैक्टर (Tractor) हर प्रकार की
सॉइल टाइप्स और कंडीशंस में ऑल काइंड ऑफ टेरेन एंड वर्क को टैकल कर सके।
सिंक्रो-शटल फीचर फॉरवर्ड व रिवर्स मूवमेंट्स ऑफर करता है। अर्जुन नोवो
4डब्ल्यूडी (Arjun Novo 4WD) की रेंज 1.7 kmph से 33.5 kmph तक है। एमएंडएम (M&M) के फार्म
डिवीजन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हरीश छाया ने कहा कि यह महिंद्रा (Mahindra) का पहला
4डब्ल्यूडी (4WD) ऑफरिंग है और इससे डिफरेंट फार्मिंग एप्लीकेशंस के लिए अर्जुन
नोवो (Arjun Novo) और ज्यादा वर्सेटाइल हो जाएगा।
नया वेरिएंट (Variant) मल्टीपल स्पीड ऑप्शंस ऑफर
करता है, जो इस कैटेगरी में अवलेबल स्पीड ऑप्शंस में सबसे ज्यादा है और यह
इंडस्ट्री में बेंचमार्क सेट करता है। हम इस ट्रैक्टर (Tractor) को लिमिटेड पिरियड के
लिए स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस में ऑफर करेंगे। महिंद्रा (mahindra) की अर्जुन नोवो
सीरीज (Arjun Novo Series) का पहला ट्रैक्टर (Tractor) पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था।
इस सीरीज
के पहले दो ट्रैक्टर (Tractor) 57एचपी-605डीआई-आई (57 HP-605DI-I) व 52एचपी-605डीआई-पीएस (52HP-605DI-PS) थे। बगैर
4डब्ल्यूडी ड्राइव सिस्टम वाले अर्जुन नोवो 57एचपी (Arjun Novo 57HP) के एअर कंडीशंड वेरिएंट (Variant)
की कीमत 10 लाख रुपए थी।
माना जा रहा है कि नए 4डब्ल्यूडी वेरिएंट (4WD Variant) की कीमत
इससे थोडी ज्यादा होगी। यह वेरिएंट (Variant) पार्टिकुलरली वेट कल्टीवेशन के लिए
सूटेड है और जब इसे ट्रैक्टर माउंटेड कंबाइंड हार्वेस्टर, गाईरोवेटर, डोजर व
लोडर, प्राइमरी टिलेज व हॉलेज जैसे एग्रीकल्चर इम्प्लीटमेंट्स के लिए काम
लिया जाएगा तो यह सुप्रीम लेवल ऑफ मैकेनाइजनेशन ऑफर करेगा।