Force Motors ने लॉंच किए Trax Toofan व Cruiser Deluxe Variants
फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने फेस्टिव सीजन के लिए तूफान (Toofan) व क्रूजर (Cruiser) के डिलक्स वर्जन (Deluxe Version) को लॉन्च कर दिया है। इनमें नए ग्राफिक्स होने के साथ पॉवर स्टीयरिंग व एसी यूनिट है, जो ड्राईवर के लिए थिंग्स कम्फर्टेबल बनाएंगे।
इंडियन ऑटोमेकर (Indian Automaker) ने एक्जिस्टिंग लाइनअप को एक्सपैंड करते हुए ट्रैक्स सीरीज (Trax Series) के दो नए वेरिएंट (Variant) तूफान डिलक्स (Toofan Deluxe) व क्रूजर डिलक्स (Cruiser Deluxe) को एड किया है। बेस वेरिएंट्स (Base Variants) के लिए ट्रैक्स रेंज (Trax Range) 6.86 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।
नए फोर्स ट्रैक्स तूफान डिलक्स (Force Trax Toofan Deluxe) व क्रूजर डिलक्स मॉडल्स (Cruiser Deluxe Models) ने मर्सीडिज जी वेगन (Mercedes G-Wagen) से इंस्पायर्ड स्टाइलिंग को रिटेन किया है, लेकिन बॉस्ट ऑफ के लिए नए ग्राफिक्स जोडे हैं। कैबिन में सेम ले आउट कंटीन्यू है और इसमें बैठने वालों को आराम देने के लिए पॉवर स्टीयरिंग व एअर कंडीशन की सुविधा इनक्लूड की गई है।
कैबिन में डुअल एअर-कन वेंट्स हैं, जो यूनिफॉर्म कूलिंग अलॉउ करते हैं। डिफरेंस की बात करें, तो तूफान डिलक्स (Toofan Deluxe) में 12 (11 + ड्राईवर) की सीटिंग कैपेसिटी है, जबकि क्रूजर डिलक्स (Cruiser Deluxe) मल्टीपल सीटिंग ऑप्शंस 10 सीटर व 13 सीटर लेआउट में आता है। नए फोर्स ट्रैक्स तूफान डिलक्स (Force Trax Toofan Deluxe) व क्रूजर डिलक्स (Cruiser Deluxe) में 2.6 लीटर फोर सिलेंडर डीजल इंजन है, जो मर्सीडिज (Mercedes) से सोर्स किया गया है।
यह 1800 से 2000 rpm की दर से टॉर्क का 230 Nm और 3200 rpm की दर से पॉवर 81 ps चर्न आउट करता है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स से पेयर्ड है। एमयूवी (MUV) में फ्रंट पर हाईड्रोलिक टेलीस्कोपिक शॉक एब्जार्बर्स के साथ सोलिड टॉर्शन बार हैं, जबकि रियर में कनवेंशनल लीफ स्प्रिंग्स सस्पेंशन ड्यूटी पूरी करते हैं।
ग्राउंड क्लीयरेंस 210 mm पर स्टैंड करती है, जिससे ट्रैक्स (Trax) रूरल एरिया में रफ टेरेन को ईजीली हैंडल कर लेता है। चूंकी इंजन एक BS III यूनिट है इसलिए नई फोर्स ट्रैक्स सीरीज (Force Trax Series) स्मालर सीटीज व टाउंस में ही सेल किया जाएगा।