Volvo ने लॉन्च किए भारत के Largest Capacity Multiaxle Dump Trucks
वॉल्वो ट्रक्स (Volvo Trucks) ने बेंगलुरु में जारी पांच दिवसीय कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एंड टेक्नोलोजी पर दक्षिण एशिया के लार्जेस्ट एक्जीबिशन एक्सकॉन 2015 (Excon 2015) में 26.1 Cu.m बॉडी के साथ एफएमएक्स 520 10 गुणा 4 (FMX 520 10x4) और 24 Cu.m बॉडी के साथ एफएमएक्स 480 10 गुणा 4 डंप ट्रक (FMX 480 10x4 Dump Truck) को अनवील (Unveil) किया।
दोनों ट्रक (Trucks) वॉल्वो एफएमएक्स (Volvo FMX) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं। इन्हें टफेस्ट ऑफ एनवायर्नमेंट में परफोर्म करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। मार्केट में मौजूद 8 गुणा 4 ऑफरिंग्स (8x4 Offerings) की तुलना में एफएमएक्स 520 10 गुणा 4 डंप ट्रक (FMX 520 10x4 Dump Truck) हायर कैपेसिटी का 33 पर्सेंट तथा एफएमएक्स 480 10 गुणा 4 (FMX 480 10x4 Dump Truck) 28 पर्सेंट कैपेबल है।
वॉल्वो ट्रक्स (Volvo Trucks) के ये ये नए डंप ट्रक (Dump Trucks) कोल प्रोडक्शन की हायर डिमांड व प्रोडक्टिविटी की इनक्रीजिंग डिमांड को देखते हुए एक्सकॉन 2015 (Excon 2015) में इंट्रोड्यूस (Introduce) किए गए हैं। दोनों डंप ट्रक (Dump Trucks) में वॉल्वो (Volvo) का एफएमएक्स कैब व हाई कैपेसिटी डी13ए डीजल इंजन है, जो 440 hp पीक पॉवर ऑफर करता है।
इनमें वॉल्वो (Volvo) इंजन कंप्रेशन ब्रेक्स भी हैं, जबकि प्लेटफॉर्म 3 स्टीयरेबल एक्सल्स व एनहेंस्ड ससपेंशन के साथ फिटेड है। यह टच माइनिंग कंडीशंस व ओवरबर्डन फंक्शंस के साथ 26.1 और 24 Cu.m की हाई कैपेसिटी बॉडी के लिए बेस्ट सूटेड है। दोनों डंप ट्रक (Dump Trucks) डायनाफ्लीट टेलीमेटिक्स सिस्टम को डिमोंस्ट्रेट करते हैं, जो ड्राईवर्स को कॉस्ट इफेक्टिव वे में फ्यूल सेविंग कैपेसिटीज एनहेंस करने की इजाजत देता है।
वॉल्वो ट्रक्स (Volvo Trucks) बेस्ट इन क्लास आफ्टरमार्केट ऑनसाइट सपोर्ट भी ऑफर करता है। कंपनी (Company) के 130 से ज्यादा टच पॉइंट्स हैं और कस्टमर्स को ऑल सॉर्ट्स ऑफ फाइनेंसिंग टर्म्स एंड कंडीशंस में एड करने के लिए रिसेंटली वॉल्वो (Volvo) फाइनेंशियल सर्विसेज लॉन्च की थी।