जल्द आ सकता है Renault Duster का 7-सीटर वर्जन
Renault Duster (रेनो डस्टर) का नाम compact SUV (कॉम्पैक्ट एसयूवी) सेगमेंट में भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि रेनो को इसी कार ने न केवल देश में जमने का मौका दिया था बल्कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को भी जन्म दिया था। इसे 2012 में देश में उतारा गया था और कुछ सालों तक सेगमेंट में इसका दबदबा कायम भी रहा था। अब हुंडई क्रेटा व फोर्ड ईकोस्पोर्ट ने इसकी प्रसिद्धी को कम कर दिया है। हालही में कंपनी ने इसका AWD (ऑल व्हील ड्राइव) वाला अपडेट वर्जन भी जारी किया था लेकिन कुछ खास फायदा नहीं हुआ। अब खबर है कि कंपनी इसका 7-सीटर वर्जन लाने की तैयारी में है। इसे इसी साल के अंत तक या अगले साल के बीच में उतारा जा सकता है। इसका रेग्युलर मॉडल 5 सीटर है जिसमें AWD (ऑल व्हील ड्राइव) के साथ AMT (एएमटी) ऑप्शन भी है।