Audi Q रैंज में शामिल होगी नई SUV
Page 1 of 3 25-12-2016

लग्ज़री कार निर्माता कंपनी आॅडी जल्दी ही अपनी Q रैंज में एक नई SUV को शामिल करने जा रही है। इस नई कार का नाम होगा Audi Q8, जो एक SUV है। फिलहाल यह एक काॅन्सेप्ट वर्जन है, जिसे जनवरी में होने वाले डेट्राॅयट मोटर शो में पेश किया जाने वाला है। अभी हाल ही में कंपनी ने अपने इस काॅन्सेप्ट वर्जन के कुछ आॅफिशियल स्केच जारी किए हैं। उसके बाद से ही आॅटो इंडस्ट्री में इस कार के लिए सरगर्मी होने लगी है।
Tags : Audi Q8, Audi India, SUV, Hindi News, Auto News, Concept