Categories:HOME > Car > Compact Car

Honda ने Reveal की India Bound Accord Facelift Car

Honda ने Reveal की India Bound Accord Facelift Car

जापानी ऑटोमेकर होंडा (Japani Automaker Honda) ने इंडिया बाउंड होंडा अकॉर्ड फेसलिफ्ट कार (India Bound Honda Accord Facelift Car) को ऑफिशियली रीवील कर दिया है। इस प्रीमियम सिडान (Premium Sedan) की लेटेस्ट जनरेशन कार (Car) को ग्रेटर नोएडा में रिसेंटली कल्मीनेटेड 2016 इंडियन ऑटो एक्सपो (2016 Indian Auto Expo) में शोकेस (Showcase) किया गया था।
एक्सपो (Expo)
में जो सिडान (Sedan) दिखाई गई थी वह प्री फेसलिफ्ट वर्जन था। नई कार (Car) के इंटीरियर व एक्सटीरियर में कॉस्मैटिक अपडेट्स किए गए हैं। एसथेटिक अपडेट्स की बात करें, तो इसमें न्यू क्रोम ग्रिल ईजीली स्पॉट किया जा सकता है, जो ऑल न्यू एलईडी हैडलैम्प्स के बिटविन सिट करता है।

ये रिडिजाइंड अग्रेसिव फ्रंट बंपर्स के अबोव सेट है, जो एलईडी फोग लैम्प्स को एनकेस करता है। यह एलईडी ट्रीटमेंट रियर के साथ एलईडी टेललैम्प क्लस्टर्स में भी कंटीन्यू किया गया है। इनसाइड द इंटीरियर्स लार्जली अनचेंज्ड है, लेकिन इसमें न्यू पियानो ब्लैक एंड वुड ट्रिम के एक्सेप्शन हैं।

अकॉर्ड फेसलिफ्ट (Accord Facelift) में 7.7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसा फीचर भी अवलेबल है। इस सिस्टम में वाईफाई हॉटस्पॉट, एपल कारप्ले और मिररलिंक कनेक्टिविटी इनक्लूड हैं। हालांकि कार (Car) की हाईलाइट रिमोट इग्निशन फेसिलिटी है।

अंडर द हूड फेसलिफ्ट अकॉर्ड (Facelift Accord) में 2.4 लीटर और 2.0 लीटर पेट्रोल पॉवर प्लांट्स हैं, जो रसपेक्टिवली 172 bhp और 153 bhp प्रोड्यूस करते हैं। होंडा (Honda) भारत में अपने प्रीमियम सिडान फेसलिफ्ट (Premium Sedan Facelift) का पेट्रोल इलेक्ट्रिक हाईब्रिड वेरिएंट भी लाने जा रही है।

यह कार मार्केट में टोयोटा कैमरी हाईब्रिड (Toyota Camry Hybrid) जैसी कार (Car) से टक्कर लेगी। कैमरी (Camry) अपने कंपीटिटिव प्राइसिंग व प्लेथोरा ऑफ फीचर्स की कर्टसी के साथ पिछले कुछ समय से प्रीमियम सिडान सेगमेंट (Premium Sedan Segment) में डोमिनेट कर रही है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab