सस्ती Compact SUV लाॅन्च करने की तैयारी में JEEP

आपको यह तो पता ही होगा कि जीप ने अपने 3 कार माॅडल देश में लाॅन्च कर दिए हैं। इन तीन में से एक SUV और एक एडवेंचर कार है जिनकी कीमत 1 करोड़ से भी ज्यादा है। पावर में इनका मुकाबला देश में मौजूद कई कारों से हो सकता है लेकिन दाम ज्यादा होने की वजह से ऐसा हो पाना मुश्किल है। जबसे जीप ब्रांड देश में लाॅन्च हुआ है, इसे जरूरत से ज्यादा कीमत होने की आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसे में जीप भारतीय ग्राहकों पर अपना असर छोड़ पाने में उतनी सफल नहीं हो पाई है, जितनी की उम्मीद थी। अब देश में फैमेलियन होने के लिए जीप 10 लाख रूपए के अंदर काॅम्पेक्ट SUV लाने पर विचार कर रही है। देश में बढ़ती काॅम्पैक्ट कारों की डिमांड के चलते भी यह फैसला लिया जा रहा है।