महिन्द्रा स्काॅर्पियो का नया अवतार, देखना चाहेंगे
Page 1 of 4 29-09-2016
महिन्द्रा स्काॅर्पियो ने अपने 1.99 लीटर माॅडल को अब इनटेली-हाईब्रिड टेकनोलाॅजी के साथ पेश किया है। यह एक मिड हाईब्रिड (डीज़ल+बैटरी) SUV है जिसे दिल्ली-NCR में डीज़ल इंजन बैन के चलते लाॅन्च किया गया था। पिछले साल दिसम्बर में दिल्ली-NCR में 2 लीटर और इससे ज्यादा पावर वाले डीज़ल इंजन वाली गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर बैन लगा दिया गया था।