नए अवतार में आई Mahindra TUV300
Page 1 of 3 13-10-2016

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने अपनी पाॅपुलर TUV300 को नए लुक व अवतार में उतारा है। इस काॅम्पैक्ट SUV को इस बार ड्यूल पेंट काॅम्बिनेशन में लाॅन्च किया गया है। यह नए लुक वाली TUV300 केवल टाॅप वेरिएंट T8 में ही मिलेगी। यह दूसरी बार है कि इस कार को स्पेशल कलर पेंट में उतारा गया है। हालही में 15 अगस्त को भी TUV300 ग्रीन कलर आॅप्शन में उतारा गया था।