मारूति सुजु़की बदल रही है अपनी डिज़ाइन फिलाॅसफी!
एक समय था जब मारूति की हर कार भारतीय बाजार में आते ही हाथों-हाथ बिक जाती थी। लेकिन पहले Hyundai और अब Renault सहित कई कंपनियां मारूति को कड़ी टक्कर देती नज़र आ रही है। ताजा उदाहरण है मारूति एस क्राॅस, जो काफी हद तक स्विफ्ट डिजायर पर बेस्ड है। इस कार को सब 4-मीटर काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा के सामने उतारा गया था। रटी-रटाई डिज़ाइन और कम फिचर्स के चलते यह कार बुरी तरह फ्लाॅप हो गई। लेकिन एक नई डिज़ाइन के साथ उतारी गई बलेनो और विटारा ब्रेज़ा सफलता के झंडे गाढ़ रही है।
आने वाली नई मारूति एस क्राॅस की डिज़ाइन और फ्रेश लुक को देखकर लगता है कि मारूति ने वाकई में अपनी कारों की डिज़ाइन फिलाॅसफी पर काम करना शुरू कर दिया है।