Categories:HOME > Car > Compact Car

Skoda ने जारी किए Kodiaq SUV के स्केच

Skoda ने जारी किए Kodiaq SUV के स्केच<br>

Skoda ने अपनी जल्द आने वाली Kodiaq SUV के प्रोडक्शन मॉडल के स्केच से पर्दा उठा दिया है। इन स्केच से इस SUV के डिजायन की जानकारी मिलती है। यह एक 7-सीटर SUV है। कोडिएक को इस साल सितम्बर में पेश किया जाएगा, जिसे स्कोडा येती के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। इसकी डिजायन विज़न-एस कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। इसे पेरिस मोटर शो में भी दिखाया जा सकता है। मुकाबला फोर्ड एंडेवर और नई टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा।
स्कोडा कोडिएक को फॉक्सवेगन के MQB प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इसी प्लेटफार्म पर फॉक्सवेगन टिग्वॉन भी बनी है। स्कोडा कोडिएक में 1.4 लीटर के TSI पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। इनमें एक फ्रंट एक्सल और दूसरी पीछे वाले एक्सल में लगी है। दोनों की संयुक्त ताकत 220PS की है। संभावना है कार के प्रोडक्शन वर्जन में स्कोडा सुपर्ब की तरह 2.0 लीटर का TSI (पेट्रोल) और TDI (डीज़ल) इंजन मिल सकता है। इसमें 4X4 फीचर भी मिलेगा।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab