Categories:HOME > Car > Compact Car

Facelift वर्जन से 23 प्रतिशत बढी Renault Duster की बिक्री

Facelift वर्जन से 23 प्रतिशत बढी Renault Duster की बिक्री

रेनो ने डस्टर का फेसलिफ्ट वर्जन देश में इसी साल मार्च में उतारा था। इस फेसलिफ्ट वर्जन में AWD (आॅल व्हील ड्राइव) के साथ आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स की पेशकश की गई थी। इसका असर कंपनी की सेल पर नज़र आने लगा है। फेसलिफ्ट वर्जन आने के बाद डस्टर की बिक्री में 23 फीसदी का उछाल आया है। पिछले महीने कंपनी ने 1,764 डस्टर बेची हैं जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 1,429 से कहीं ज्यादा है। बढती आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन की डिमांड के चलते डस्टर में EASY-R AMT 6-स्पीड गियरबाॅक्स दिया गया है। वहीं इसके आॅटोमैटिक वर्जन ने इसकी पाॅपुलर्टी को और भी बढा दिया है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab