Renault ने Launch की नई Duster, कीमत 8.47 लाख रुपए
रेनॉल्ट (Renault) ने डस्टर एसयूवी (Duster SUV) का फेसलिफ्टेड वर्जन (Facelifted Version) लॉन्च कर दिया है। इसकी नई
दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.47 लाख रुपए है। वर्ष 2012 में लॉन्चिंग के
बाद इस कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) में यह पहला मेजर कॉस्मेटिक अपडेट है।
रेनॉल्ट
डस्टर (Renault Duster) पहला मॉडर्न कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) है, जिसे भारत लाया गया और इसके बाद से
इसने भारतीय बाजार में नया सेगमेंट खोल दिया। अपडेटेड कार (Updated Car) को लास्ट मंथ
दिल्ली में हेल्ड ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में शोकेस (Showcase) किया गया था।
इसमें एक नया फ्रंट
ग्रिल, रिवर्क्ड हैडलैम्प्स व टेल लैम्प्स अलोंग विद एक फ्यू निप्स एंड
टक्स टू द बंपर्स हैं। इंटीरियर एक न्यू सेंटर कंसोल, एक टच स्क्रीन
इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक टू टोन डैशबोर्ड के साथ अंडर द नाइफ है। रूफ
रेल्स पर अब डस्टर (Duster) एमबॉस्ड है और इलेक्ट्रिकली रिट्रेक्टेबल विंग मिरर्स के
लिए एडजस्टर एनीमोर हैंडब्रेक लीवर के अंडर हाइड नहीं है।
मैकेनिकल्स की
बात करें, तो पॉवरट्रेन 1.5 लीटर फोर सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड के9के मिल के
साथ आलमोस्ट सेम है। 84 bhp वर्जन एक फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से
और फ्रंट व्हील ड्राइव सेटअप से मेटेड है। सेफ्टी फीचर्स व ड्राईवर एड्स
में एबीएस विद ईबीडी एंड ब्रेक असिस्ट, डुअल एअरबैग्स, ईएसपी एंड हिल
स्टार्ट असिस्ट अवलेबल है और यह इस पर निर्भर करता है कि आप कौनसा ट्रिम
ऑप्ट करते हैं।
रेनॉल्ट (Renault) पार्किंग असिस्ट के लिए रियर व्यू कैमरा, पॉवर
विंडो विद ऑटो अप/डाउन फंक्शन विद एंटी पिंच एंड ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
भी ऑफर करती है। डस्टर (Duster) एक्जिस्टिंग व्हाइट, सिल्वर, ग्रे, ब्ल्यू, ब्लैक,
ग्रीन व ब्राउन ऑप्शंस के साथ अब न्यू केयेने ओरेंज ऑप्शन में भी अवलेबल
है।
आरएक्सई पेट्रोल ट्रिम (RXE Petrol Trim) की कीमत 8.47 लाख, 84 बीएचपी सेटअप में बेस डीजल
ट्रिम (Diesel Trim) की कीमत 9.27 लाख और टॉप स्पेक आरएक्सजेड (Top Spec RXZ) की कीमत 11.47 लाख रुपए
है। डस्टर (Duster) को निसान टेरेनो (Nissan Terrano), मारुति एस-क्रॉस (Maruti S-Cross) व हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) से चुनौती
मिलेगी।