Categories:HOME > Car > Compact Car

रेनो लाॅजी का नया वेरिएंट लाॅन्च, कीमत 9.74 लाख से शुरू

रेनो लाॅजी का नया वेरिएंट लाॅन्च, कीमत 9.74 लाख से शुरू

रेनो ने अपनी मल्टी-परपज व्हीकल (MPV) लाॅजी का एक नया वेरिएंट देश में लाॅन्च किया है। यह नया वेरिएंट है World Edition जो 8 सीटर सेटअप के साथ है। खास बात यह है कि इस नए वेरिएंट में छोटे-बडे 25 अपडेट किए गए हैं, जो एक्सटीरियर, इंटीरियर व फीचर्स आदि में शामिल हैं। यह नया एडिशन फेयरी रेड, राॅयल आॅर्किड, पर्ल व्हाईट व मून लाइट सिल्वर सहित 4 कलर स्कीम में उपलब्ध है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab