Categories:HOME > Car > Compact Car

बंद हो सकती है Renault की यह पाॅपुलर SUV

बंद हो सकती है Renault की यह पाॅपुलर SUV

बीते कुछ महीने फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो के लिए सफलता भरे बीते हैं। सफलता की वजह रेनो क्विड हैचबैक की 150 प्रतिशत और डस्टर एसयूवी की 50 प्रतिशत सेल बढ़ोतरी रही। अब लगता है कि कंपनी अपने छोटी कारों के साथ लोकल मैन्युफैक्चरिंग कारों पर ही ज्यादा ध्यान देना चाहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने चोरी छिपे अपनी Koleos SUV (कोलेओस) को आॅफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है। इससे पहले कंपनी ने फ्लूएंस सेडान के साथ भी ऐसा ही किया था। इन दोनों कारों के काफी सारे पार्ट्स को इंपोर्ट किया जाता था जिससे इनकी लागत और कीमत दोनों ज्यादा आ रही थी।
कंपनी के इस स्टेप से यही लग रहा है कि कंपनी लोकल मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट पर अपना ध्यान फोकस कर रही है। अगर हमारा अंदाजा सही है तो अगला नम्बर स्काला सेडान का हो सकता है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab