दिल्ली में जल्द हट सकता है डीज़ल बैन, देना होगा ग्रीन टैक्स
Page 1 of 3 30-06-2016
राजधानी दिल्ली-एनसीआर में डीज़ल कारों और SUV पर लगा बैन जल्द ही हटाया जा सकता है। इसके लिए SUV ग्राहक को एनवायरमेंट कंपनसेशन सेस (ग्रीन टैक्स) देना पड सकता है। हालांकि यह टैक्स एक बार ही देना होगा। इस संबंध में बुधवार को सप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस टी.एस. ठाकुर, जस्टिस ए.के. सीकरी और आर. भानुमति ने बेंच की सुनवाई करते हुए कहा कि हम भारी एसयूवी के रजिस्ट्रेशन पर रोक हटाने को तैयार हैं, लेकिन इसके लिए ग्रीन टैक्स देना होगा।
Tags : Supreme Court, Diesel Ban, Delhi, Automobile, News