Categories:HOME > Car > Compact Car

TATA HEXA की बुकिंग शुरू, जनवरी में होगी लाॅन्च

TATA HEXA की बुकिंग शुरू, जनवरी में होगी लाॅन्च

टाटा मोटर्स अपनी नई सनसनी टाटा हैक्सा के साथ फिर से MPV सेगमेंट में उतारने को अब पूरी तरह से तैयार है। इसी क्रम में कंपनी ने हैक्सा की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग केवल 11 हजार रूपए से शुरू है, वहीं कुछ डीलरशिप 20,000 से 25 हजार रूपए में भी बुकिंग ले रहे हैं। टाटा हैक्सा 16 जनवरी को लाॅन्च होनी है। मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिन्द्रा XUV 500 से है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab