TATA HEXA की बुकिंग शुरू, जनवरी में होगी लाॅन्च
Page 1 of 5 03-11-2016
टाटा मोटर्स अपनी नई सनसनी टाटा हैक्सा के साथ फिर से MPV सेगमेंट में उतारने को अब पूरी तरह से तैयार है। इसी क्रम में कंपनी ने हैक्सा की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग केवल 11 हजार रूपए से शुरू है, वहीं कुछ डीलरशिप 20,000 से 25 हजार रूपए में भी बुकिंग ले रहे हैं। टाटा हैक्सा 16 जनवरी को लाॅन्च होनी है। मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिन्द्रा XUV 500 से है।
Tags : Tata Motors, Tata Hexa, MPV, Booking, Hindi Automobile News, Auto News