DC से माॅडिफाय नहीं, यह है Duster का Extreme अवतार
Page 1 of 5 17-11-2016

यह है Renault की काॅम्पैक्ट SUV डस्टर। इमेज देखकर आप कहीं यह अंदाजा तो नहीं लगा रहे हैं कि यह डीसी से माॅडिफाय कराई हुई रेनो डस्टर है जो इस एडवेंचर लुक में नजर आ रही है। अगर ऐसा है तो आपका यह अंदाज बिलकुल गलत है। असल में यह कोई माॅडिफाय नहीं, बल्कि ब्राजील में चल रहे साओ पाउलो इंटरनेशनल मोटर शो में रेनो डस्टर का दिखाया गया एक्सट्रीम अवतार है। फिलहाल यह एक काॅन्सेप्ट है जिसे रेनो डिजाइन लैटिन अमेरिका (RDAL) पर बेस्ड है। यह एक आॅल व्हील ड्राइव (AWD) काॅन्सेप्ट है जिसके बाॅडी पर काफी काम किया गया है।