एमियो की बुकिंग 12 मई से, दिल्ली-मुम्बई सहित 17 शहरों में होगा रोड-शो
Page 1 of 2 06-05-2016
फाॅक्सवेगन की पहली काॅम्पैक्ट सेडान, जिसका नाम है एमियो। इसकी बुकिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है। सेार्स के मुताबिक इसकी बुकिंग 12 मई से शुरू होगी। बुकिंग देशभर में उपलब्ध फॉक्सवेगन की किसी भी डीलरशिप के अलावा कंपनी के नए मोबाइल एप्लिकेशन से कराई जा सकती है। एमियो के इसी साल जुलाई में लाॅन्च होने की उम्मीद है और तभी से इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। फिलहाल डीलरशिप से इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
फाॅक्सवेगन के मुरीदों को अपनी इस नई कार रूबरू कराने के लिए कंपनी की ओर से देशभर के 17 शहरों में एक रोड-शो भी आयोजित कराया जा रहा है। यह रोड शो 12 मई से 17 शहरों में आयोजित होगा, जो 2 जुलाई तक चलेगा। एमियो को पहली बार आॅटो एक्सपो-2016 में सामने लाया गया था।
इन शहरों में होगा रोड-शो :
पुणे, सूरत, लुधियाना, कोलकाता, चेन्नई, कोचिन, नागपुर, जयपुर, चंढीगढ, भुवनेश्ववर, बैंगलुरू, अहमदाबाद, दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, कोयंमटूर और मुम्बई।
Tags : Volkswagen Ameo, Volkswagen, Ameo, VW, Upcoming Car, Compact Sedan, City Roadshow